नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || स्त्री, बाला और भेड़िया डायरेक्टर अमर कौशिक अगले महीने यानी जुलाई में ‘स्त्री 2’ की शूटिंग शुरू (Stree 2 Shooting) करने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक, कुछ समय पहले ही लीड एक्टर्स राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने फिल्म के लिए कॉस्ट्यूम ट्रायल और रीडिंग सेशंस में हिस्सा लिया था.
एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने मंगलवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि, हम ‘स्त्री-2’ की तैयारियों में जुट गए हैं. जबकि उन्होंने श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, “क्या होगा जब फिर से मिलेंगे स्त्री और पुरुष.”
Stree 2 Shooting: जहां खत्म हुई वहां शुरू होगी फिल्म की कहानी
फिल्म के सूत्रों के अनुसार, फिल्म के दूसरे पार्ट में पहले पार्ट के कलाकार ही दिखाई देंगे. इसके अलावा जहां फिल्म खत्म हुई थी, वहां से सेकंड पार्ट की शुरूआत होगी. फिल्म शूटिंग का पहला शेड्यूल 10 जुलाई से 10 अगस्त तक रखा गया है. यह एक महीने का शेड्यूल भोपाल से 200 किमी दूर चंदेरी में रखा गया है. जबकि फिल्म के बाकी बचे दो शेड्यूल हैं, वो मुंबई में ही फिल्माए जाएंगे. वहीं स्त्री-2 (Stree 2 Shooting) को मेकर्स हेवी VFX बनाना चाहते है. इसके लिए ‘भेड़िया’ फिल्म की VFX और स्टंट टीम को हायर किया है.
फिल्म के मेकर्स इस फिल्म में वे कोई नई कहानी लाकर फ्रेंचाइज नहीं बनाने वाले है. इस कारण शूटिंग के लिए चंदेरी और भोपाल की उन्हीं लोकेशंस को चुना गया है जहां फिल्म का पहला पार्ट शूट हुआ था. फिल्म के लिए बड़े पैमाने पर मध्य प्रदेश के स्थानीय कलाकारों की कास्टिंग की गई है.