Tejasswi Prakash Summer Style: टीवी की नागिन तेजस्वी प्रकाश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नारंगी ब्लेज़र में कुछ तस्वीरें शेयर की है. तेजस्वी का यह समर स्टाइल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || टीवी अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) अपने स्टाइलिश आउटफिट्स से फैंस को मंत्रमुग्ध कर देती हैं. उनके एम्बेलिश्ड एथनिक आउटफिट्स से लेकर बोल्ड ड्रेसेस तक हर कोई उन्हें नोटिस करता है. पलक झपकते ही तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash pic) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं. तेजस्वी प्रकाश की एक्टिंग, प्रतिभा और फैशन के कारण सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक हैं. जब भी ट्रेंडी चॉइस की बात आती है, तो तेजस्वी हमेशा एक कदम आगे रही हैं.
कुछ घंटे पहले तेजस्वी प्रकाश ने अपने सोशल मीडिया फोटो शेयर की है. इन तस्वीरों में, टीवी की नागिन यानी Tejasswi Prakash शानदार स्टाइल का परिचय देती नजर आ रही है. यहां तेजस्वी ने सफेद रंग की ड्रेस पहनी हैं, लेकिन यहां उनका फंकी ऑरेंज प्रिंटेड ब्लेजर उनके लुक को ओर भी ज्यादा स्टाइलिश बना रहा है. तेजस्वी ने गुलाबी ऊँची एड़ी के जूते पहने है. अभिनेत्री ने सूक्ष्म श्रृंगार किया और लहराते बालों को खूबसूरती से स्टाइल किया है. इन तस्वीरों के कैप्शन में तेजस्वी प्रकाश ने “खुशहाल जीवन, खुशहाल वाइब्स (Happy life, happy vibes 🤗)” लिखा है.
आपको बता दें, तेजस्वी प्रकाश ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2012 में 2612 नामक टीवी शो से की थी. लेकिन उन्हें घर-घर में पहचान स्वरागिनी- जोड़े रिश्तों (Swaragini – Jodein Rishton Ke Sur) के सुर में धारा वैष्णव की भूमिका निभाने के बाद मिली थी. इसके बाद उन्होंने पहरेदार पिया की, रिश्ता लिखेंगे हम नया, कर्ण संगिनी और सिलसिला बदलते रिश्तों का जैसे कई शो में काम किया था. इसके अलावा तेजस्वी प्रकाश रियलिटी टीवी शो खतरों के खिलाड़ी 10 और बिग बॉस 15 में नजर आई थी. तेजस्वी प्रकाश सलमान खान (Salman Khan) द्वारा होस्ट किए टीवी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) की विजेता बनी थी.
वहीं वर्तमान में तेजस्वी प्रकाश एकता कपूर के फैंटेसी शो नागिन 6 में मुख्य भूमिका निभा रही है. जबकि तेजस्वी कई हिट म्यूजिक वीडियो का भी हिस्सा रह चुकी हैं. हिंदी सिनेमा के अलावा तेजस्वी ने मराठी सिनेमा में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उन्होंने दो मराठी फिल्म मन कस्तूरी रे (Mann Kasturi Re) और स्कूल कॉलेज एनी लाइफ (School College Ani Life) में भी अभिनय किया है.