Thank God Trailer: पापों का हिसाब लेंगे ‘चित्रगुप्त’,अजय एवं सिद्धार्थ की जोड़ी दिवाली पर हँसाने आएगीं

Share

Thank God Trailer: अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्म थैंक गॉड का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इंद्र कुमार निर्देशित यह कॉमेडी फिल्म दिवाली पर रिलीज होने वाली है.

नई दिल्ली || अजय देवगन (Ajay Devgn) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की फिल्म ‘थैंक गॉड’ का ट्रेलर (Thank God Trailer) मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. निर्देशक इंद्र कुमार (Indra Kumar) मस्ती और धमाल के बाद एक ओर कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे है.

Related Post

फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत सिद्धार्थ मल्होत्रा के किरदार की कार दुर्घटना से होती है. सिद्धार्थ मल्होत्रा जीवन और मृत्यु के बीच झूलते हुए यमलोक पहुंचता है. जहां अजय देवगन (चित्रगुप्त) की भूमिका में उन्हें इस बारे में आईना दिखाता है कि, पृथ्वी पर कैसे जीवन व्यतीत कर रहे थे. अजय सिद्धार्थ को जीवन का खेल खेलने का ऑफर देते हैं. ट्रेलर में चित्रगुत (अजय देवगन) को सिद्धार्थ मल्होत्रा के किरदार को उनकी कमियों क्रोध, ईर्ष्या और काम के बारे में बता रहे है.

फिल्म में अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा रकुल प्रीत सिंह और नोरा फतेही भी अहम भूमिका में नजर आने वाली है. थैंक गॉड को 25 अक्टूबर यानी दिवाली के दिन रिलीज़ किया जाएगा. इसके साथ ही अजय की थैंक गॉड की सीधे तौर पर अक्षय कुमार की राम सेतु से टक्कर होगी.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.
Sandeep Panchal: Sandeep Panchal, a 23-year-old content wizard. Sandeep's writing has graced platforms like Hindi Khabar, R9 Bhojpuri, and PTC Punjabi, showcasing a diverse range of talents and a deep love for the HINDI language. Explore the world of words with Sandeep Panchal.