TMKOC Malav Rajda: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को बड़ा झटका,14 साल बाद डायरेक्टर ने छोड़ा शो

Share

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : ‘तारक मेहता…’ फैन्स को बड़ा झटका लगा है. पिछले 14 सालों से शो (TMKOC) को डायरेक्ट कर रहे मालव राजदा (Malav Rajda) ने शो छोड़ दिया है. आइए जानते हैं उन्होंने ये फैसला क्यों लिया?

TMKOC-Malav-Rajda
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : Malav Rajda

मनोरंजन, डेस्क || पिछले 15 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को बड़ा झटका लगा है. शैलेश लोढ़ा और दिशा वकानी जैसे बड़े कलाकारों के बाद अब शो (TMKOC) के डायरेक्टर मालव राजदा (Malav Rajda) ने शो छोड़ दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, मालव राजदा ने 15 दिसंबर को शो के लिए आखिरी शूटिंग की थी. मालव राजदा के इस फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है.

HT रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रोडक्शन हाउस और डायरेक्टर के बीच अनबन चल रही थी, जिसके कारण मालव राजदा ने शो छोड़ दिया है. हालांकि मालव राजदा ने इन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है.

Hindustan Times से बातचीत करते हुए, राजदा ने कहा कि, “अगर आप अच्छा काम करते हैं तो टीम में क्रिएटिव डिफ्रेंस होना आम बात है. लेकिन डिफ्रेंस शो को बेहतर बनाने के लिए ये जरूरी होता है. प्रोडक्शन हाउस के साथ मेरा कोई विवाद नहीं हुआ है. मैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ और असित कुमार मोदी भाई (प्रोड्यूसर) का आभारी हूं. पिछले 14 साल मेरी जिंदगी के सबसे खूबसूरत साल रहे हैं. इस शो से मुझे फेम और पैसा ही नहीं मिला है, बल्कि मेरी पत्नी प्रिया भी मिली है.”

आपको बता दें, मालव राजदा से पहले टप्पू भव्या गांधी- राज अनादकट, तारक मेहता शैलेश लोढ़ा और दया भाभी दिशा वकानी शो को अलविदा कर चुके है. अब देखना होगा मालव राजदा के शो छोड़ने के बाद TMKOC की टीआरपी पर क्या असर होगा?

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल दुनियाभर के स्पेशल कमांडो की वर्दी काली ही क्यों होती है, जानिए इसका कारण अगर आप भी हटाना चाहते है डार्क सर्कल तो अपनाएं ये घरेलू उपाय