Tunisha Sharma Case: 24 दिसंबर को हुई टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा आत्महत्या केस में कथित आरोपी शीजान खान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. इसके उन्होंने कोर्ट में अपने खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने की मांग की है.
![Tunisha-Sharma-Case-Sheejan-Khan-filed-bail-plea-in-Bombay-High-Court-295](https://i0.wp.com/sptvnews.com/wp-content/uploads/2023/02/Tunisha-Sharma-Case-Sheejan-Khan-filed-bail-plea-in-Bombay-High-Court-295.jpg?resize=800%2C450)
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || 24 दिसंबर को शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) की आत्महत्या करने से संबंधित मामले में कथित मुख्य आरोपी एक्टर शीजान खान (Sheejan Khan) ने हाईकोर्ट (Bombay High Court) में जमानत याचिका लगाई है. इससे पहले शीजान के वकील ने 13 जनवरी 2023 को वसई जिला कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन इसे ख़ारिज कर दिया गया था. जबकि तुनिशा शर्मा के परिवार ने वसई विरार पुलिस कमिश्नर मधुकर पांडे से मिलकर मामले में शीजान की मां को आरोपी बनाने की मांग की गई.
रिपोर्ट्स का कहना है कि, इस बार शीजान के वकील ने जमानत याचिका के साथ-साथ शीजान के खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने के लिए याचिका दायर की है. इस याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में 30 जनवरी को सुनवाई होगी.
आपको बता दें कि, 20 वर्षीय एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर 2023 को अपने टीवी शो ‘अलीबाबा: दास्तां-ए-काबुल’ के सेट पर फांसी लगाकर सुसाइड (आत्महत्या) कर लिया था. जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने तुनिशा के एक्स-बॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान खान को गिरफ्तार किया था. शीजान खान पर आरोप लगाया गया कि, उन्होंने तुनिशा शर्मा को अपने प्यार के जाल में फंसाया और उसका इस्तेमाल किया. फिर उसके साथ ब्रेकअप कर लिया, जिसके कारण तुनिशा ने यह कदम उठाया. इन आरोपों के बाद पुलिस ने शीजान खान पर सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी.
वहीं शीजान खान का कहना था कि, “जब वो शॉट देने के बाद अपने मेकअप रूम पहुंचे तो उन्हें अंदर से दरवाजा बंद मिला.
कई बार आवाज देने के बाद भी कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला तो मेकअप रूम का गेट तोड़ा गया. रूम के अंदर तुनिशा बेसुध हालत में मिली, जब उसे F&B हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.