Vada Pav Girl in Bigg Boss OTT Season 3: वड़ा पाव गर्ल पर गोपी बहू का तंज, ड्रामा करने और गाली से मिल जाएगी एंट्री

Share

Vada Pav Girl in Bigg Boss OTT Season 3: वड़ा पाव गर्ल के नाम से मशहूर चंद्रिका दीक्षित की बिग बॉस में एंट्री के बाद टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्या ने उन पर तंज कसते हुए कहा कि, “थप्पड़ मारने और चिलाने से आपका बिग बॉस में सिलेक्शन पक्का हो जाएगा.”

vada-pav-girl-in-bigg-boss-ott-season-3-devolina-devolina-aka-gopi-bahu-taunts-the-vada-pav-girl-611

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Vada Pav Girl in Bigg Boss OTT Season 3: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की शुरुआत के साथ ही उनके सभी कंटेस्टेंट्स की जानकारी मिल चुकी है. इस बार शो को सलमान खान की बजाय अनिल कपूर होस्ट करने वाले है. वहीं इस सीजन में रणवीर शौरी, सना खान, बॉक्सर नीरज गोयत, पत्रकार दीपक चौरसिया, यूट्यूबर लवकेश कटारिया, अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों के साथ और साई केतन राव सहित 16 कंटेस्टेंट्स हिस्सा लेने वाले है. जिओ सिनेमा ने शो के एक प्रोमो में वड़ा पाव गर्ल (Vada Pav Girl) नाम से मशहूर चंद्रिका दीक्षित (Chandrika Dixit) के नाम से पर्दा हटा दिया था.

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के प्रोमो के बाद से चंद्रिका के झगड़ों वाले पुराने के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वड़ा पाव गर्ल की एंट्री पर टीवी की गोपी और बिग बॉस 15 की कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्या ने तंज कसा है. देवोलीना (Devolina Bhattacharya) अपनी एक इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए चंद्रिका दीक्षित पर जमकर निशाना साधा है.

Vada Pav Girl: थप्पड़ मारने से सिलेक्शन पक्का- देवोलीना

देवोलीना भट्टाचार्या (Devoleena Bhattacharjee) ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा कि, “कुछ लोग मुझसे पूछ रहे थे बिग बॉस आने के लिए क्या करना पड़ता है? उनके लिए मेरे पास जवाब है कि, हमारे समय पर ऐसा कुछ नहीं था. अब वक्त और जज्बात बदल गए है. अभी के हालातों को देखकर मैं साफ कह रही हूं, आप रास्ते पर लगातार एक महीने चिल्लाइए और एक दूसरे से झगड़ा कीजिए. किसी को 1-2 थप्पड़ मार देंगे तो आपकी पब्लिसिटी ओर ज्यादा बढ़ जाएगी जाएंगे. उसके बाद भी खुद को वायरल करने के बहुत सारे माध्यम हैं. ब्लॉगर्स को बुलाइए, आपका वीडियो बनाने के लिए और ड्रामा कीजिए. इन सबके जब लोग आपको गाली देने लगे, तो समझ लीजिए बिग बॉस में आपका सिलेक्शन हो गया.”

vada-pav-girl-in-bigg-boss-ott-season-3-devolina-devolina-aka-gopi-bahu-taunts-the-vada-pav-girl-611 (1)

आपको बता दें, चंद्रिका दिल्ली में वड़ा पाव बेचकर रातोंरात मशहूर हो गई थी. चंद्रिका के ठेले पर वड़ा पाव खाने के लिए लोगों की लंबी कतारें लगी रहती है. बिग बॉस में एंट्री के बाद चंद्रिका दीक्षित ने अपनी कमाई के बारे में खुलासा करते हुए बताया था कि, वह एक दिन में 40 हजार रूपये कमा लेती हैं.

sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News) , नवीनतम हिंदी समाचार (Hindi News) , बॉलीवुड (Bollywood) , खेल (Sports News) , राजनीति (Politics) , धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़ें। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

हिंदुस्तान के वो गद्दार राजा, जिनकी वजह से गुलाम बना भारत Virat Kohli के अलावा 2024 में इन सेलेब्स के घर में गुंजी किलकारियां, जानें नाम प्रेमानंद महाराज जी से जानिए घर से गरीबी दूर करने के खास तरीके इस दिन शुरू होगी Flipkart Sale, ग्राहकों को मिलेगा बंपर डिस्काउंट भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग