Amritpal Singh: अमृतपाल की पत्नी को अमृतसर एयरपोर्ट से गिरफ्तार, लंदन जाने की कोशिश

Share

Amritpal Singh Wife Arrest: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को अमृतसर एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया है. लंदन जाने की कोशिश कर रही किरणदीप कौर को हिरासत में ले लिया गया. फ़िलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || भगोड़े खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे संगठन’ प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की पत्नी किरणदीप कौर (Kirandeep Kaur) को आज यानी गुरुवार को अमृतसर एयरपोर्ट (Amritsar Airport) से पंजाब पुलिस (Punjab Police) हिरासत में ले लिया गया है. किरणदीप कौर लंदन जाने वाली थी, लेकिन उन्हें फ्लाइट में बैठने से पहले ही हिरासत में ले लिया गया. फिलहाल किरणदीप कौर से पूछताछ की जा रही है.

पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह और उसके साथियों पर 18 मार्च को कार्रवाई की थी. पुलिस ने अमृतपाल सिंह के साथियों और समर्थकों को गिरफ्तार किया था. लेकिन अमृतपाल सिंह भागने में कामयाब हो गया था. तभी से पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई है. वहीं पंजाब पुलिस उसके परिवार के लोगों और करीबियों से लगातार पूछताछ कर रही है.

Related Post

पंजाब पुलिस ने कुछ दिन पहले किरणदीप कौर से पूछताछ की थी. यह पूछताछ अमृतपाल सिंह की गतिविधियों और कथित विदेशी फंडिंग के जुड़ी हुई थी. पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला कि, अमृतपाल सिंह को 35 करोड़ रुपये की फंडिंग मिली. वहीं पंजाब पुलिस फंडिंग का पता लगाने के लिए अमृतपाल, उनकी पत्नी, पिता और अन्य रिश्तेदारों के बैंक खातों की भी जांच की है. पुलिस जांच में पता चला कि, अमृतपाल ने विदेश से प्राप्त पैसों से अपने और अपने आदमियों के लिए नई SUV खरीदी थी.

Amritpal Singh Wife: कौन है किरणदीप कौर?

अमृतपाल सिंह ने फरवरी 2023 में UK की NRI किरणदीप कौर से शादी की थी. शादी के बाद किरणदीप कौर अमृतपाल के पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा (पंजाब) में ही रहने लगीं.

अमृतपाल ‘वारिस पंजाब दे (Waris Punjab De)’ संगठन का प्रमुख है. इस संगठन को पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू (Deep Sidhu) ने बनाया था. लेकिन दीप सिद्धू की मौत के बाद अमृतपाल को इस संगठन का प्रमुख बनाया गया. दुबई से लौटा अमृतपाल सिंह अलग देश खालिस्तान की मांग कर रहा है. वहीं ISI से भी अमृतपाल का लिंक बताया जा रहा है.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.
Sandeep Panchal: Sandeep Panchal, a 23-year-old content wizard. Sandeep's writing has graced platforms like Hindi Khabar, R9 Bhojpuri, and PTC Punjabi, showcasing a diverse range of talents and a deep love for the HINDI language. Explore the world of words with Sandeep Panchal.