Wednesday, December 18

Atul Subhash Case: बेंगलुरु पुलिस का बड़ा एक्शन, पत्नी निकिता, सास और साले को किया गिरफ्तार

Share

Atul Subhash Case: अतुल सुभाष सुसाइड केस में कार्यवाही करते हुए बेंगलुरु पुलिस ने पत्नी निकिता, उनकी मां निशा और भाई अनुराग को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों के खिलाफ पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है.

atul-subhash-case-live-updates-atul-subhash-wife-her-mother-and-brother-arrested-650

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Atul Subhash Case Live Updates: अतुल सुभाष मामले में बेंगलुरु पुलिस ने अलग रह रही पत्नी निकिता सिंघानिया, उनके भाई अनुराग और मां निशा को गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, निकिता को गुरुग्राम से और उनकी मां व भाई को प्रयागराज से किया गया है. दरअसल कुछ दिन पहले अतुल सुभाष (Atul Subhash) ने सुसाइड कर लिया था. आत्महत्या से पहले अतुल ने निकिता और उनके परिवार पर जबरन वसूली और उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

इससे पहले शुक्रवार को पुलिस (Bengaluru Police) ने निकिता के जौनपुर वाले मकान पर तीन दिन में पेश होने का नोटिस चिपकाया था. जब पुलिस निकिता के घर पहुंची तो उन्हें वहां ताला बंद मिला था. वहीं निकिता सिंघानिया और उसके परिवार में इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) मेंअंतरिम जमानत के लिए अर्जी दायर की है.

Atul Subhash Case: 23 पेज का नोट और किया सुसाइड

आपको बता दें कि, AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने डेढ़ घंटे के वीडियो और 23 पन्नों के नोट को छोड़ते हुए सुसाइड कर लिया था. अतुल ने न्याय व्यवस्था में खामी और पत्नी एवं ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने आरोप लगाया था. अपने सुसाइड नोट में उन्होंने शादी की शुरुआत, पत्नी से विवाद और उनके बाद खुद पर लगे केसों ओर अन्य हर प्वाइंट को विस्तार से समझाया था. AI इंजीनियर ने अपनी पत्नी निकिता, पत्नी के भाई अनुराग, पत्नी की माँ निशा और पत्नी के चाचा सुशील पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप पर लगाया था.

जब बेंगलुरु पुलिस डेल्फिनियम रेसिडेंसी अपार्टमेंट में स्थित अतुल के कमरे में पहुंची तो उन्हें वहां दो अलग-अलग पन्ने चिपके मिले. जिनमें से एक पर बड़े बड़े अक्षरों में ‘जस्टिस इज़ ड्यू’ लिखा था. आपको बताते चलें कि, अतुल सुभाष बिहार के रहने वाले थे और वो बेंगलुरु की महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी में DGM के रूप में काम कर रहे थे. उनकी और निकिता सिंघानिया की 2019 में शादी हुई थी.

sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

हिंदुस्तान के वो गद्दार राजा, जिनकी वजह से गुलाम बना भारत Virat Kohli के अलावा 2024 में इन सेलेब्स के घर में गुंजी किलकारियां, जानें नाम प्रेमानंद महाराज जी से जानिए घर से गरीबी दूर करने के खास तरीके इस दिन शुरू होगी Flipkart Sale, ग्राहकों को मिलेगा बंपर डिस्काउंट भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग