Bharat Bandh News: भारतीय किसान यूनियन ने बड़ा ऐलान करते हुए 16 फरवरी को भारत बंद की घोषणा की है. इस संबंध में यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने जानकारी दी हैं.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Bharat Bandh News: भारतीय किसान यूनियन ने आगामी 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है. इसको लेकर राकेश टिकैत ने किसानों और दुकानदारों से अपील की है. राकेश टिकैत का कहना है कि, “इस भारत बंद का मकसद सरकार के सामने अग्निवीर, MSP, नौकरी और पेंशन जैसे अहम मुद्दे उठाना है.”
न्यूज़ एजेंसी ANI को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने बताया कि, “हमने 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है. इसमें संयुक्त किसान मोर्चा के साथ और अन्य कई संगठन भी शामिल हैं. भारत बंद के दौरान किसान खेत में काम न करें और हमने दुकानों को भी बंद करने का अनुरोध है. भारत बंद में हम MSP, अग्निवीर, नौकरी और पेंशन सहित कई मुद्दे उठाने वाले है. पहले के समय में भी अमावस्या के दिन हम काम नहीं करते थे. 16 फरवरी किसान के लिए अमावस्या का दिन ही है. इस एग्रीकल्चर हड़ताल से सरकार को बड़ा मैसेज जाएगा.”
Bharat Bandh News: इन मुद्दों पर भारत बंद का आह्वान
राकेश टिकैत ने भारत बंद के दौरान दुकानदारों से दुकान न खोलने की अपील की है. यह दिन किसान और मजदूर के नाम होगा. एमएसपी गारंटी कानून, बेरोजगारी और पेंशन जैसे कई अन्य मुद्दों को शामिल कर भारत बंद का आह्वान किया गया हैं. इसके अलावा यूनियन ने ट्रांसपोर्टर्स से भी एक दिन बंद रखनें की अपील की है.
Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..