Canada Allegations on India: कनाडा में हुए 2019 और 2021 चुनावों में भारतीय हस्तक्षेप के आरोपों को भारत ने आधारहीन बताया है. कनाडा की जासूसी एजेंसी ने भारत और रूस पर हस्तक्षेप आरोप लगाया था.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Canada Allegations on India: कनाडाई खुफिया एजेंसी CSIS द्वारा कनाडाई चुनावों में हस्तक्षेप के आरोपों का भारत ने कड़ा जवाब दिया हैं. भारतीय मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कनाडा के आरोपों को निराधार बताते हुए, इस ओटावा पर पाखंड का आरोप लगाया.
खुफिया एजेंसी कनाडाई सुरक्षा खुफिया सेवा (CSIS) की रिपोर्ट पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल (Randhir Jaiswal) ने कहा कि, “एजेंसी के इन आरोपों का कोई भी आधार नहीं है और प्रमुख मुद्दा अतीत में नई दिल्ली के मामलों में ओटावा का हस्तक्षेप है. हमने कनाडाई आयोग की जांच से जुड़ी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स देखी हैं. हम कनाडा के चुनावों में भारतीय हस्तक्षेप के इन आधारहीन आरोपों को दृढ़ता से खारिज करते हैं. किसी भी अन्य देश की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में हस्तक्षेप करना भारत की नीति नहीं है. सच्चाई इसके बिलकुल विपरीत है कि, कनाडा हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है.”
Canada Allegations on India: क्या कहती है CSIS की रिपोर्ट
कनाडाई खुफिया एजेंसी (CSIS) ने कहा कि, संघीय जांच आयोग 2019 और 2021 में हुए चुनावों में भारत, चीन और रूस जैसे कई विदेशी देशों के संभावित हस्तक्षेप की जांच कर रहा है. CSIS ने कुछ दस्तावेजों में आरोप लगाया है कि, “2021 में भारत का हस्तक्षेप करने का इरादा था और इसके लिए संभवतः गुप्त गतिविधियां संचालित की गई थी. इसके लिए कनाडा में मौजूद भारत सरकार के प्रॉक्सी एजेंट का उपयोग किया गया है.”
एजेंसी ने आगे आरोप लगाया कि, भारत सरकार ने 2021 में छोटी संख्या में चुनावी जिलों पर केंद्रित थीं. CSIS के अनुसार, भारत ने उन लोगों को निशाना बनाया क्योंकि मानना था कि, भारतीय-कनाडाई (Indian-Canadian) मतदाताओं का एक हिस्सा खालिस्तानी आंदोलन या पाकिस्तान समर्थक राजनीतिक की तरफ सहानुभूति रखता था.
Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..