G20 Summit 2023: चीनी राष्ट्रपति Xi Jinping दिल्ली में होने वाले G20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेगें. उनके स्थान पर चीनी PM ली कियांग सम्मेलन में चीन का प्रतिनिधित्व करेंगे. ऐसा पहला मौका है जब शी जिनपिंग G20 सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत नहीं आने वाले है. चीन ने आधिकारिक तौर पर भारत सरकार को सुचना दे दी है कि, राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) G20 सम्मेलन (G20 Summit New Delhi) में शिरकत नहीं कर पाएंगे. हालांकि चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग चीन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे.
दरअसल एक दिन पहले G20 विशेष सचिव मुक्तेश परदेशी ने कहा था कि, भारत इस शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति की उपस्थिति पर चीन के लिखित जवाब का इंतजार कर रहा है. ऐसा पहला बार हुआ है, जब चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग G-20 सम्मेलन (G20 Summit 2023) में भाग नहीं लेंगे. हालांकि जिनपिंग दूसरे नेता है जो इस साल भारत में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन शामिल नहीं होंगे. उनसे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा था कि, वह शिखर सम्मेलन में शामिल होने में असमर्थ है. इसलिए रूस का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव करेंगे. दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत टेलिफोन के माध्यम से हुई थी.
Xi Jinping: BRICS के दौरान हुई थी मोदी और चीनी राष्ट्रपति की मुलाकात
आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच आखिरी मुलाकात BRICS शिखर सम्मेलन के दौरान अगस्त 2023 में दक्षिण अफ्रीका में हुई थी. भारतीय विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा के अनुसार, पीएम मोदी ने शी जिनपिंग को LAC (भारत-चीन बॉर्डर) हो रही घटनाओं पर भारत की चिंताओं से अवगत कराया था.
इस बैठक के बाद चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा था कि, राष्ट्रपति जिनपिंग ने जोर दिया कि भारत-चीन संबंधों में सुधार दोनों देशों के साझा हितों को पूरा करता है. दरअसल, गलवान घाटी (मई 2020) में हुई झड़प के बाद दोनों नेताओं के बीच यह दूसरी बार मुलाकात हुई थी.
G20 Summit 2023: सीमा विवादों को हल नहीं करना चाहता चीन
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के दिल्ली (G20 Summit 2023 New Delhi) न आने के फैसले के बाद कई विशेषज्ञों का कहना है कि, G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल न होना शी जिनपिंग का “संकेत” है कि चीन अभी भारत (China-India Border Dispute) के साथ सीमा विवादों को हल करना नहीं चाहता.