Coal Scam Case: CBI की पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री ठिकानों पर छापेमारी, कोयला घोटाला से जुड़ा है मामला

Share

कथित कोयला घोटाले (Coal Scam Case) से जुड़े मामलें में CBI ने आज यानी बुधवार को आसनसोल में पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक के ठिकानों पर छापेमारी की है. इससे पहले ED ने ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक से पूछताछ की थी.

नई दिल्ली, डेस्क || CBI ने केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों की मदद से कथित कोयला घोटाले मामले (Coal Scam Case) में पश्चिम बंगाल के कानून और श्रम मंत्री मलय घटक के ठिकानों पर छापेमारी की है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने मलय घटक के आवास सहित 5 जगहों पर छापेमारी की है.

आरोप है कि, आसनसोल के आसपास राज्य के कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाके में ईस्टर्न कोलफील्ड्स की खदानों से करोड़ों रुपये के कोयला का अवैध खनन हुआ है. एक रैकेट ने हजारों करोड़ की कीमत के कोयले को काला बाजार में बेचा और हवाला के जरिए कई बड़े नेताओं और प्रभावशाली लोगों के विदेशी खातों में पैसा जमा करवाया गया.

Related Post

इससे पहले शुक्रवार को ED ने कोयला घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी से पूछताछ की थी. अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि, मोदी सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.  कोयला खदानों की सुरक्षा CISF करती है और वो अपनी रिपोर्ट सीधे ग्रह मंत्रालय को  करती है.”

इसके अलावा ED ने पश्चिम बंगाल में तैनात 8 IPS अधिकारियों को कोयला तस्करी से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए नई दिल्ली तलब किया है. विपक्षी दल लगातार, मोदी सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के आरोप लगा रहे है.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे
Sandeep Panchal: Sandeep Panchal, a 23-year-old content wizard. Sandeep's writing has graced platforms like Hindi Khabar, R9 Bhojpuri, and PTC Punjabi, showcasing a diverse range of talents and a deep love for the HINDI language. Explore the world of words with Sandeep Panchal.