COVID Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,325 नए केस मिले, 17 मौतें

Share

COVID Update: बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 3 हजार नए मामले दर्ज किये है. जबकि 17 लोगों की मौत हो गई है और 6,379 कोरोना मरीज ठीक हुए है. पिछले 9 दिनों से कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी आ रही है.

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,325 नए मामले मिले है. वहीं कोरोना की वजह से 17 लोगों की मौत हो गई है और 6,379 लोग ठीक हो गए हैं. पिछले 9 दिनों से देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केसों में लगातार कमी आ रही है. जबकि पिछले 24 घंटे में देश में 44,175 एक्टिव केस थे. पिछले 28 दिन में पहली बार 4 हजार से कम नए केस मिले हैं. इससे पहले 3 अप्रैल को 3,038 नए केस मिले थे.

Related Post

बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले केरल राज्य में मिले है. यहां 1,223 नए केस मिले है और 7 लोगों की मौत हो गई है. जबकि केरल (Kerala covid-19 update) में कुल एक्टिव मामलों कि संख्या 10,122 है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में हरियाणा (Haryana covid-19 update) में कोरोना के 300 नए केस, ओडिशा में 291 नए केस, तमिलनाडु में 274 नए केस और राजधानी दिल्ली (Delhi covid/ Corona virus update) में कोरोना के 259 नए केस मिले है.

22 अप्रैल-2023 को कोरोना वायरस के 10,112 नए मामले मिले थे. 23 अप्रैल-2023 को 6,904 और 24 अप्रैल को कोरोना के 6,934 संक्रमित मामलें मिले थे. वहीं 25 अप्रैल कोरोना के 9,629 एवं 26 अप्रैल 9,355 और 27 अप्रैल-2023 को कोरोना वायरस (Corona virus) के 7,533 मामले मिले थे. 28 अप्रैल को 7,171 केस, 29 अप्रैल 5,874 नए मामले और 30 अप्रैल को कोरोना (COVID Update) 4,282 नए केस मिले थे.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.
Sandeep Panchal: Sandeep Panchal, a 23-year-old content wizard. Sandeep's writing has graced platforms like Hindi Khabar, R9 Bhojpuri, and PTC Punjabi, showcasing a diverse range of talents and a deep love for the HINDI language. Explore the world of words with Sandeep Panchal.