Delhi G20 Summit 2023: 7 सितंबर रात 12 बजे से बंद हो जाएगी पुरी दिल्ली, जानें सभी जानकारी और नियम

Share

Delhi G20 Summit 2023: राजधानी दिल्ली में होने वाले जी-20 समिट की तैयारियां पूरी हो गई है. इस आयोजन के चलते दिल्ली में कई रास्तों पर पाबंदियां देखने को मिलेगी. हालांकि, इस दौरान दिल्ली मेट्रो सेवाएं बंद नहीं होगी. आइए राजधानी में लागु होने वाली पाबंदियों के बारे में विस्तार में जाने..

delhi-g20-summit-2023-delhi-will-be-closed-from-september-7-know-all-information-492

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || दिल्ली में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन (Delhi G20 Summit 2023) से पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा तैयारियां तेज कर दी हैं. दुनिया के 20 सबसे ताकतवर देशों के राष्ट्राध्यक्षों के राजधानी दिल्ली में आने से पहले दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक मैनेजमेंट से लेकर स्कूल-कॉलेज बंद रखने की तैयारी कर ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जी-20 के कारण 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश (छुट्टियां) की जाएंगी. इस दौरान तीनों दिनों स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों बंद रहेंगे. जबकि VIP मूवमेंट वाली जगहों पर ट्रैफिक में बदलाव किया जाएगा. जल्द ही दिल्लीवालों को वैकल्पिक रास्तों के बारे में जानकारी प्रदान कर दी जाएगी.

जी-20 समिट को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान तैयार लिया है. जिसमें बताया गया है कि, 7 सितंबर की रात 12 बजे से नई दिल्ली एरिया, अन्य प्रतिबंधित और सुरक्षा घेरे वाली जगहों पर ट्रैफिक नियम लागू कर दिये जाएगा. जिसके कारण बॉर्डर से केवल आवश्यक वस्तुओं (जैसे: दूध, मिल्क प्रोडक्ट्स, सब्जियां, राशन का सामान, दवाइयां और पेट्रोलियम पदार्थ आदि) लाने वाले ट्रकों को ही एंट्री दी जाएगी. इसके अलावा राजधानी दिल्ली के अंदर जो गाड़ियां हैं, उन्हें बाहर जाने दिया जाएगा.

Delhi G20 Summit 2023: 8 सितंबर से शुरू होगा प्रतिबंध

जी-20 के कारण नई दिल्ली में बड़े पैमाने पर VIP मूवमेंट होने वाला हैं. जिसके कारण 8 सितंबर से 10 सितंबर तक नई दिल्ली के सभी ऑफिस, स्कूलों, मॉल्स और मार्केट को बंद कर दिया जाएगा. जबकि DTC बसों को भी आस-पास के इलाकों से ही डायवर्ट या टर्मिनेट कर दिया जाएगा. वहीं इंटरस्टेट बसों को भी गाजीपुर, सराय काले खां और आनंद विहार टर्मिनेट कर दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त गुड़गांव की तरफ से आ रही इंटरस्टेट बसों को भी रजोकरी बॉर्डर पर रोक दिया जाएगा या फिर उन्हें महरौली की ओर भेजा जाएगा.

G20 Summit 2023: मेट्रो सेवा रहेगी जारी

इस दौरान अच्छी बात यह है कि, राजधानी में मेट्रो सेवा चालू रहेगी. ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल कमिश्नर का कहना है कि, “समिट के दौरान आम लोग सड़क मार्ग के बजाय मेट्रो से सफर करें, तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी.” हालांकि, सुरक्षा इंतजामों की वजह से जी-20 समिट के दौरान बीच सुप्रीम कोर्ट, केंद्रीय सचिवालय, खान मार्केट और मंडी हाउस जैसे कुछ मेट्रो स्टेशनों को बंद रखा जा सकता है, लेकिन बाकी सभी खुले रहेंगे.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग दिल को रखना चाहते है हेल्दी तो इन सब्जियों का जरूर करें सेवन ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल