Delhi Flood: दिल्ली में बढ़ते बाढ़ के पानी के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है. दिल्ली सरकार के मंत्री ने दिल्ली पर हथिनी कुंड से यमुना में पानी छोड़ने पर रोक लगाने का आरोप लगाया है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Delhi Flood: दिल्ली में गिरते यमुना मेमोरियल के कई इलाके अब भी पानी में डूबे हुए हैं. इस बीच दिल्ली में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है. AAP नेता और सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ”राजधानी दिल्ली डूब गई है और इसके लिए बीजेपी जिम्मेदार है.”
AAP नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा कि, “दिल्ली को जानबूझकर डुबाया गया है. हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज (Hathinikund Barrage) से अतिरिक्त पानी केवल दिल्ली (यमुना नदी) में ही छोड़ा गया है. जबकि पश्चिमी नहर में कोई पानी नहीं छोड़ा गया. इस पर राजनीति की जा रही है. दिल्ली की सभी महत्वपूर्ण संस्थागत इमारतों को डुबाने की साजिश थी.”
Delhi Flood: सौरभ भारद्वाज ने LG पर लगाया आरोप
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि, “आपदा प्रबंधन के नोडल अधिकारी जैसे LG के पसंदीदा अधिकारी दिल्ली सरकार के मंत्री आतिशी का फोन नहीं उठा रहे हैं. वहीं राहत शिविरों की हालत बेहद खराब है, खाना नहीं है. ऐसे अधिकारी जो राहत शिविरों का प्रबंधन नहीं कर पा रहे हैं उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. जबकि BJP के कुछ अनपढ़ लोग कह रहे हैं, रेगुलेटर का काम थोड़ी होता है पानी बांटना. अरे तो फिर Regulator होता क्यों है? यही तो काम है उसका, पानी रेगुलेट करना. हथिनी कुंड के Log Book में साफ लिखा है, पानी दिल्ली की तरफ छोड़ा गया है और East West Canal खाली रखे गए है.”
वहीं AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि, “दिल्ली, हरियाणा, यूपी, पंजाब और हिमाचल प्रदेश बाढ़ से प्रभावित हैं. राजधानी दिल्ली में 3 दिन से बारिश नहीं हुई, आखिर फिर बाढ़ का कारण क्या है? इसका कारण बीजेपी और केंद्र सरकार की दिल्ली के प्रति दुर्भावना एवं बर्बाद करने की साज़िश है. यह आपदा की स्थिति है, देश के किसी भी हिस्से में आ सकती है. मोदी जी देश के पांच राज्य बाढ़ की तबाही जैसे हालात में देश को अनाथ छोड़कर फ़्रांस की सैर पर निकल गए हैं.”