अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) 2024 में फिर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. बुधवार को ट्रंप ने आधिकारिक रूप से 2024 के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए दस्तावेज दाखिल किए.
USA डेस्क || पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2024 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने जा रहे हैं. बुधवार को इसकी पुष्टि करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘वह 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार होंगे.’ इस संबंध में डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को संघीय चुनाव आयोग को आधिकारिक दस्तावेज सौंपे हैं. वहीं, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप के दावे पर निराशा जताई है.
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में कहा, “मैं यूएसए को फिर से महान बनाने की दिशा में 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करता हूं. मेरा मानना है कि दुनिया ने अभी तक इस महान देश की महानता को नहीं देखा है.”
ट्रंप ने कहा, “अमेरिका हमारे नेतृत्व में एक महान और गौरवशाली देश था. लेकिन अब हमारा देश पतन की ओर जा रहा है. दुनिया में ऐसा कभी नहीं हुआ है और शायद कभी नहीं होगा. हमारा आंदोलन अपवाद होगा. अमेरिका की वापसी शुरू हो चुकी है.”
आपको बता दें कि 2024 में डोनाल्ड ट्रंप तीसरी बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं. सबसे पहले ट्रंप 2015 में अमेरिका के राष्ट्रपति बने. इसके बाद 2020 में उन्होंने जो बाइडेन के खिलाफ चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
Donald Trump: ड्रग तस्करी को लेकर जो बिडेन पर निशाना
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने गैस की बढ़ती कीमतों, अवैध अप्रवासियों और मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर जो बाइडेन के नेतृत्व वाली सरकार पर जमकर निशाना साधा है. दरअसल, लंबे समय से मीडिया में ट्रंप के 2024 के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही थी. लेकिन अब खुद ट्रंप ने इसका ऐलान किया है.