भारतीय राष्ट्रपति राष्ट्रपति द्रौपदी (Droupadi Murmu) मुर्मु ब्रिटेन की महारानी और राष्ट्रमंडल राष्ट्र की प्रमुख एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए 17 सितंबर को लंदन पहुंचेगी.
नई दिल्ली || राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लंदन जाएगीं. राष्ट्रपति मुर्मू एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु पर भारत सरकार की ओर से संवेदना प्रकट करने के लिए 17 से 19 सितंबर तक लंदन में रहेगी. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में जानकारी दी है.
96 वर्ष की आयु में 8 सितंबर को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन हुआ था. उन्होंने स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में अपने जीवन की अंतिम सांस ली थी. महारानी के निधन पर PM मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सहित कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया था. वहीं भारत सरकार ने एक दिन यानी रविवार को राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया था. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने ब्रिटेन पर सबसे ज्यादा 70 सालों तक शासन किया है.
वहीं सोमवार को विदेश मंत्री S. जयशंकर ने ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस के घर पहुंचकर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय निधन पर शोक पुस्तक पर हस्ताक्षर किए है.
किंग चार्ल्स III बने नए सम्राट
क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु के बाद किंग चार्ल्स III को शनिवार को इंग्लैंड के नया सम्राट के नियुक्त कर दिया गया था. ब्रिटेन में सम्राट की पहली संतान को राजा चुना जाता है, चाहे वो लड़का हो या लड़की.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महारानी के अंतिम संस्कार में दुनिया भर से 2000 मेहमान शामिल होंगे. महारानी के अंतिम संस्कार में अमेरिकी राष्ट्रपति, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री, कनाड़ा के प्रधानमंत्री, न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री, जर्मन राष्ट्रपति के अलावा लगभग सभी देशों के प्रमुख नेता शामिल होंगे.
वहीं ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 सितंबर को महारानी का अंतिम संस्कार वेस्टमिंस्टर एब्बे में किया जाएगा और विंडसर कैसल में सेंट जॉर्ज चैपल में एक कमिटमेंट सर्विस होगी. जिसके महारानी को महल के किंग जॉर्ज VI मेमोरियल चैपल में दफनाया जाएगा.