दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women’s Commission) अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. दरअसल, देर रात AIIMS के पास बलेनो कार के चालक ने स्वाति मालीवाल को कार से 15 मीटर तक घसीटा था.
नई दिल्ली, डेस्क || राजधानी दिल्ली में दिल्ली महिला आयोग की चेयरमैन स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के साथ एक कार चालक द्वारा बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली AIIMS के पास स्वाति मालीवाल को एक कार चालक ने लगभग 15 मीटर तक घसीटा. फ़िलहाल दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कार चालक शख्स (आरोपी) को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, स्वाती मालीवाल जब AIIMS के गेट नंबर 2 के करीब थी. तब एक कार चालक ने उन्हें अपनी कार में बैठने के लिए कहा. जिस पर महिला आयोग चेयरमैन ने कार चालक को फटकारा तो उसने अपनी कार का शीशा ऊपर कर लिया. इसी समय स्वाती मालीवाल (Swati Maliwal) का हाथ कार में फंस गया और चालक उन्हें लगभग 15 मीटर तक घसीट हुआ ले गया. पुलिस के अनुसार, रात लगभग 3.10 बजे उन्हें PCR पर एक कॉल प्राप्त हुई थी. जिसमें पता चला कि, AIIMS बस स्टॉप के पीछे एक सफेद रंग की बलेनो कार चालक ने एक महिला को गलत इशारे किए और उसे घासीटा, लेकिन महिला बचने में कामयाब रही.
स्वाती मालीवाल ने घटना की जानकारी देते हुए ट्वीट कर बताया कि, “कल देर रात मैं (स्वाती मालीवाल) दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात जायजा ले रहीं थी. तभी एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में उनसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा. भगवान ने मेरी जान बचाई, जब राजधानी में महिला आयोग चेयरमैन सुरक्षित नहीं, तो आम लोगों की सोच लीजिए.”
रिपोर्ट्स से पता चला है कि, जिस समय स्वाती मालीवाल के साथ यह घटना हुई उस समय उनकी टीम के कुछ लोग भी मौजूद थे. उन्होंने घटना का वीडियो बनाया था. उस इलाके में कोई CCTV नहीं है, इसलिए पुलिस वीडियो के आधार पर आगे की जांच करने वाली है. आरोप है कि, आरोपियों ने शराब पी रखी थी. जबकि पुलिस स्वाति मालीमाल का भी मेडिकल करवाने वाली है.