Congress President Election 2022: अशोक गहलोत की राहुल गांधी से हुई बातचीत के बाद स्पष्ट हो गया है कि, गांधी परिवार का कोई भी सदस्य कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं होने वाला है. 17 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा 19 अक्टूबर को चुनाव का रिजल्ट आएगा.
नई दिल्ली || राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बयान के बाद स्पष्ट हो गया है, कि कांग्रेस पार्टी का नया अध्यक्ष गांधी परिवार से नहीं होने वाला है. इसके साथ ही अशोक गहलोत कुछ समय बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव (Congress President Election 2022) में अपनी दावेदारी पेश करने वाले है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए अशोक गहलोत ने बताया कि, “राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से हुई मुलाकात के बाद स्पष्ट हो गया है कि अगला पार्टी अध्यक्ष गांधी परिवार का कोई भी सदस्य नहीं बनेगा.”
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने केरल पहुंचे CM अशोक गहलोत ने कहा कि, “जब सभी कांग्रेस समितियां राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने के संबंध में प्रस्ताव पारित कर रही हैं तो मैंने उनसे इस पद को स्वीकार करने का अनुरोध किया. लेकिन उन्होंने कहा कि, गांधी परिवार से कोई भी अगला कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बनेगा. इससे पहले राहुल गांधी ने बीजेपी के भाई-भतीजावाद के आरोपों के बाद उन्होंने 2019 में कहा था कि, वह बिना किसी पद पर रहे पार्टी के लिए काम करेंगे. इसलिए अभी भी राहुल गांधी अपने बयान पर कायम हैं.”
अशोक गहलोत ने आगे कहा कि, “अब तय हो चूका है कि मै पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ुँगा और जल्द ही नामांकन की तारीख तय करुंगा.” कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 17 अक्टूबर को मतदान (वोटिंग) होगी और 19 अक्टूबर को रिजल्ट आएगा. वहीं चुनाव के लिए नामांकन 24 सितंबर से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलने वाली है.
शशि थरूर भी लड़ेंगे चुनाव
कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है. इसको लेकर उन्होंने कांग्रेस की अंतिरम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री से मुलाकात की है.