Mulayam Singh Yadav: UP के पुर्व सीएम मुलायम सिंह का निधन, सैफई में होगा अंतिम संस्का

Share

लंबे समय से बीमार चल रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का सोमवार सुबह निधन हो गया है। ऐसे में योगी सरकार ने राज्य में 3 दिवस राजकीय शोक का ऐलान किया है। कल दोपहर 3 बजे सैफई में मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Mulayam Singh Yadav

नई दिल्ली, डेस्क || समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व CM मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का आज (10 अक्टूबर) सुबह निधन हो गया है. 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव बीमारी के कारण लंबे समय से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. ऐसे में राज्य की योगी सरकार ने प्रदेश में नेता जी के सम्मान में 3 दिवसीय राजकीय शोक का ऐलान किया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह के बेटे और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से फोन पर बात कर, शोक व्यक्त किया है. नेता जी लंबे से यूरिन संक्रमण, सांस लेने में तकलीफ और ब्लड प्रेशर की समस्या के कारण वेदांता हॉस्पिटल में भर्ती थे. वहां लगातार उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही थी. जिसके कारण पहले उन्हें ICU में और फिर वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार मंगलवार (11 अक्टूबर) दोपहर 3 बजे उनके पैतृक गांव सैफई में किया जाएगा। लगभग एक घंटे बाद मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर बस से सैफई के लिए निकलेगा. CM योगी (Yogi) ने बताया कि, “नेता जी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.”

समाजवाद के प्रमुख स्तंभ एवं संघर्षशील युग का अंत- CM योगी

मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, “प्रदेश के पूर्व CM और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव जी का निधन बेहद ही दुखदाई है. उनके निधन से समाजवाद के प्रमुख स्तंभ और संघर्षशील युग का अंत हुआ है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.”

CM योगी के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई अन्य नेताओं ने भी मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन पर शोक व्यक्त किया है. आपको बता दें कि, मुलायम सिंह यादव 3 बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और केंद्र की UPA सरकार में रक्षा मंत्री रह चुके हैं. वहीं नेता जी 8 बार विधायक और 7 बार लोकसभा सांसद भी चुने गए थे.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल दुनियाभर के स्पेशल कमांडो की वर्दी काली ही क्यों होती है, जानिए इसका कारण अगर आप भी हटाना चाहते है डार्क सर्कल तो अपनाएं ये घरेलू उपाय