Gujarat Assembly Election 2022: चुनाव आयोग ने गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में वोटिंग होगी. जबकि चुनाव के नतीजे हिमाचल प्रदेश के साथ 8 दिसंबर को आएंगे.
नई दिल्ली, डेस्क || भारतीय चुनाव आयोग ने गुरुवार को गुजरात विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) और चुनाव आयुक्त अनुप चंद्र पांडेय (Anup Chandra Pandey) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, चुनाव की तारीखों की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि, “गुजरात में दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होगा. वहीं चुनाव का नतीजा हिमाचल प्रदेश चुनावों के साथ 8 दिसंबर को आएगा.” गुजरात चुनाव में अबकी बार लगभग 4.9 करोड़ मतदाता वोटिंग में हिस्सा लेंगे. जबकि इनमें कुल 3,24,422 मतदाता पहली बार वोटिंग करेंगे. दरअसल 18 फरवरी 2023 को वर्तमान गुजरात विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है.
वहीं चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के अनुसार, अगर कोई मतदाता आयोग को किसी उम्मीदवार या पार्टी के खिलाफ शिकायत करना चाहता है. तो वह मोबाइल फोन के जरिए सीधे चुनाव आयोग में शिकायत कर सकता है. शिकायत मिलने के 60 मिनट के अंदर एक टीम गठन किया जाएगा और लगभग 100 मिनट में शिकायत का समाधान किया जाएगा. वहीं अगर कोई मतदाता (वोटर) कोरोना संक्रमित हो जाता है, तो उसे घर से मतदान करने की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा राज्य में कुल 51,782 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. इसमें कम से कम 50% मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग किया जाएगा.
Gujarat Assembly Election 2022: पिछले 27 सालों सत्ता में काबिज है बीजेपी
1995 में हुए गुजरात विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने के बाद से ही BJP अभी तक गुजरात की सत्ता में काबिज है. फिर एक बार जीत दर्ज करने की वायद में जुटी BJP ने इस बार 160+ सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. पिछली बार (2017) चुनावों में कांग्रेस ने बीजेपी को जबरदस्त टक्कर दी थी.
गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री से मुकाबला ओर भी रोचक हो गया है. क्योंकि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने 2022 की शरूआत में हुए पंजाब में पहली बार जीत दर्ज कर सबको चौका दिया था.