H3N2 Virus: देश में H3N2 वायरस का कहर देखने को मिल रहा है. वायरस की वजह से अभी तक देश में 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं H3N2 वायरस को देखते हुए पुडुचेरी में सभी स्कूलों को 26 मार्च तक बंद किया गया हैं.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || H3N2 वायरस (H3N2 Virus) देश में कहर मचा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी तक H3N2 वायरस 9 लोगों की जान ले चुका है. इस वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप महाराष्ट्र में देखा जा सकता है. राज्य में अभी तक H3N2 वायरस के कुल 352 मामले सामने आए है. जबकि राज्य में वायरस के कारण एक बुजुर्ग व्यक्ति और MBBS स्टूडेंट की मौत हुई है. वहीं H3N2 वायरस के प्रभाव के कारण पुडुचेरी में सभी स्कूलों को 16 से 26 मार्च तक बंद कर दिया गया हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, अहमदनगर (महाराष्ट्र) में मेडिकल की पढ़ाई करने वाला युवक पिछले सप्ताह दोस्तों के साथ घूमने के लिए अलीबाग गया था. वहां से लौटने के बाद उसकी तबियत खराब हो गई. उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया, जांच में पता चला कि युवक कोविड-19 और H3N2 वायरस संक्रमित था. इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई. वहीं नागपुर में एक 78 वर्षीय H3N2 संक्रमित बुजुर्ग की मौत इलाज के दौरान हो गई.
H3N2 वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने एडवाइजरी की है. वहीं सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को अलर्ट रहने के लिए कहा है.
H3N2 Virus: वायरस से बचने के लिए क्या करें और क्या ना करें-
ये करें:
- लक्षण महसूस होती ही थोड़ी-थोड़ी देर में साबून से अपने हाथ धोएं.
- खांसने से पहले नाक और मुंह को ढंक लें.
- भरपूर मात्रा में पानी और अन्य लिक्विड (liquids) पिएं.
- नाक और आंख छूने से परहेज करें.
- बुखार और सिरदर्द में सिर्फ पैरासिटामोल ही लें.
क्या ना करें:
- हाथ मिलाने से परहेज करें.
- पब्लिक प्लेस में थूकने से बचें.
- दूसरों के साथ एक थाली में खाना खाने से बचें.
- एंटीबॉयोटिक दवा लेने से पहले डॉक्टर की सलाह लें.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इंफ्लूएंजा सैंपल्स की टेस्टिंग में से लगभग 79 प्रतिशत में H3N2 वायरस पाया गया है. वहीं 14% सैंपल्स में इंफ्लूएंजा बी विक्टोरिया और 7% में H1N1 वायरस पाया गया है.