Kulgam News: जींद के लाल प्रदीप ने कुलगाम में आतंकियों को चटाई धुल, मां-बाप का इकलौता बेटा मुठभेड़ में शहीद

Share

Kulgam Encounter News: भारतीय सेना के लांस नायक प्रदीप नैन जम्मू-कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गए. हरियाणा के जींद के रहने वाले प्रदीप मात्र 18 साल की उम्र में सेना में कमांडो बन गए थे. उनकी शहादत की खबर सुनकर गर्भवती पत्नी हो गई है.

haryana-jind-pradeep-nain-defeated-terrorists-in-kulgam-he-is-only-son-of-his-parents-624

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Kulgam Terrorist Encounter News: आतंकियों का खात्मा करने के लिए जम्मू-कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) में जारी ऑपरेशन में आज (7 जुलाई) अभी तक 6 आतंकी मार गिराया गया. जबकि आतंकियों की गोलीबारी में दो जवान शहीद हो गए हैं. कुछ अन्य आतंकियों के अभी भी छिपे होने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी के अनुसार, अभी भी दोनों जगह मुठभेड़ जारी है और इसमें कुछ स्थानीय आतंकी भी शामिल हो सकते है.

वहीं कल यानी शनिवार (6 जुलाई) भारतीय सेना और राज्य पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन के दौरान 4 आतंकियों का एनकाउंटर किया था. लेकिन कल भी दो जवान शहीद हो गए थे. इन शहीद जवानों में एक जवान हरियाणा (Haryana) के जींद जिले (Jind) के नरवाना शहर का और दुसरा जवान महाराष्ट्र के अकोला जिले का रहने वाला था. जाजनवाला गांव के रहने वाले पैरा कमांडो लांस नायक प्रदीप नैन आतंकियों से लोहा लेते कुलगाम के मुदरघम इलाके में शहीद हुए थे.

Kulgam News: मां-बाप का इकलौता बेटा 27 साल की उम्र में शहीद

माता-पिता के इकलौते बेटे प्रदीप नैन (Pradeep Nain) 2015 में मात्र 18 साल की छोटी-सी उम्र में कमांडो के रूप में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और कल मात्र 27 साल की उम्र में शहीद हो गए है. आपको बता दें, दो साल पहले (2022) में प्रदीप की शादी हुई थी. शहादत की खबर मिलते ही उनकी गर्भवती पत्नी की तबीयत बिगड़ गई हैं. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रदीप की शहादत के बाद परिवार में उनके माता-पिता और धर्मपत्नी हैं. रिपोर्टस के अनुसार, प्रदीप का पार्थिव शरीर आज गांव लाया जाएगा. शहादत की खबर मिलने के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. पड़ोसी गांव के रिटायर्ड सूबेदार के अनुसार, प्रदीप बेहद ही सरल स्वभाव का व्यक्ति था.

sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News) , नवीनतम हिंदी समाचार (Hindi News) , बॉलीवुड (Bollywood) , खेल (Sports News) , राजनीति (Politics) , धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़ें। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल दुनियाभर के स्पेशल कमांडो की वर्दी काली ही क्यों होती है, जानिए इसका कारण अगर आप भी हटाना चाहते है डार्क सर्कल तो अपनाएं ये घरेलू उपाय