Haryana Nuh Violence: सोमवार को मेवात-नूंह जिले में दो समुदायों की हिंसा में दो होमगार्ड सहित 6 लोगों की मौत हुई है. वहीं इस हिंसा में 26 FIR दर्ज की गई हैं और अभी तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हालात को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू है और इंटरनेट सेवा बंद है
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || हरियाणा के नूंह जिले में सोमवार एक धार्मिक यात्रा निकलने के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प के बाद प्रशासन अलर्ट पर है. नूंह में हुई इस धार्मिक हिंसा में अभी तक 6 लोगों की मौत है.
Haryana Nuh Violence: कैसे हुई हिंसा
आपको बता दें, नूंह जिले में हर साल की भांति हिंदू संगठनों ने प्रशासन की इजाजत के बाद बृज मंडल यात्रा (Braj Mandal Yatra) निकालने का ऐलान किया था. इस यात्रा में लगभग 25,000 लोग शामिल हुए थे. सोमवार को एक विशेष समुदाय द्वारा इस यात्रा पर पथराव किया गया था. देखते ही देखते हालात बेहद खराब हो गए, सैकड़ों कारों को आग लगा दी गई. साइबर थाने पर हमला किया गया और हिंसा में फायरिंग की गई. जबकि एक मंदिर में सैकड़ों लोगों को बंधक लिया गया था.
इस दौरान नूंह पुलिस (Nuh Police) पर भी हमला किया गया. नूंह के बाद गुरुग्राम ज़िले के सोहना में भी पथराव और फायरिंग हुई. नूंह में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरियाणा सरकार ने केंद्र से रैपिड एक्शन फोर्स की 20 कंपनियां मांगी थी.
Haryana News: देशभर में बजरंग दल का प्रदर्शन
इस हिंसा के विरोध में बजरंग दल (Bajrang Dal) ने आज यानी 2-अगस्त को देशभर में प्रदर्शन का ऐलान किया था. इसका असर जम्मू से दिल्ली-यूपी तक देखने को मिल रहा है. राजधानी दिल्ली में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बदरपुर बॉर्डर जाम कर दिया. उधर, यूपी के संभल और सहारनपुर, मध्यप्रदेश के भोपाल समेत कई शहरों में भी बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया.
रिपोर्ट्स के अनुसार, फ़िलहाल जिले की स्थिति काबू में है. वहीं हरियाणा में हुई हिंसा को देखते हुए उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. जबकि राजस्थान के भरतपुर और अलवर में धारा 144 लागू कर दी गई है.