IMD Weather Update: मौसम विभाग ने अक्टूबर के पहले सप्ताह में देश के कई राज्यों में भारी संभावना जताई है. वहीं मौसम विभाग ने सोमवार को 18 राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है.
नई दिल्ली, डेस्क || देश से लगभग मानसून समाप्त होने के बादवजूद भी मौसम विभाग ने कई राज्यों में फिर से भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने 3 अक्टूबर 2022 को देश के 18 राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं मौसम विभाग (IMD Weather Update) ने आने वाले दो से तीन दिनों तक उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
वहीं मौसम विभाग ने जिन 18 राज्यों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. उनमें गोवा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़, असम, मणिपुर, ओडिशा, मिजोरम, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, त्रिपुरा, नगालैंड, सिक्किम, केरल, मेघालय और बिहार में बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड में 3 से 4 अक्टूबर, ओडिशा में 2 से 6 अक्टूबर, बिहार में 4 और 5 अक्टूबर, पश्चिम बंगाल में 2 से 4 अक्टूबर, नॉर्थवेस्ट मध्य प्रदेश में 6 अक्टूबर को और छत्तीसगढ़ में 4 और 5 अक्टूबर को भारी गरज के साथ बारिश हो सकती है. वहीं यूपी, दिल्ली में भी भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में 4 और 5 अक्टूबर को, दक्षिणी कर्नाटक में 2 अक्टूबर और तेलंगाना में 5 व 6 को तेज बारिश हो सकती है. जबकि IMD ने नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 2 से 4 अक्टूबर के बीच बारिश होने वाली है.