Income Tax raid on BBC Office: BBC के दिल्ली ऑफिस में इनकम टैक्स विभाग से मंगलवार छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार, इनकम टैक्स विभाग की टीम रिकॉर्ड्स की जांच कर रही है. जबकि ऑफिस के सभी कर्मचारियों के फोन जब्त कर लिए गए हैं और उन्हें घर जाने के लिए कहा गया है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || ब्रिटिश मीडिया संस्थान BBC के दिल्ली और मुंबई स्थित ऑफिस पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी चल रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, IT विभाग के 60 से 70 लोगों इस रेड में शामिल है. वहीं विभाग ने सभी कर्मचारियों के फोन जब्त कर उन्हें घर जाने के लिए कहा है. इस रेड की जानकारी BBC के लंदन ऑफिस को दे दी गई है.
इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों से पता चला है कि, इंटरनेशनल टैक्स में गड़बड़ी के आरोप लगने के बाद कार्रवाई की जा रही है. हालांकि अभी तक BBC और इनकम टैक्स विभाग ने इस इस रेड को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. आपको बता दें, मुंबई (बीकेसी और खार) में BBC के दो ऑफिस हैं और IT अधिकारी BKC ऑफिस पर पहुंचे हैं. जबकि दिल्ली में BBC का ऑफिस 5वें, 6वें और 11वें फ्लोर पर है.
उधर, कांग्रेस ने इनकम टैक्स की रेड को अघोषित आपातकाल बताया है. वहीं इस कार्रवाई को गुजरात दंगों पर बनी BBC डॉक्यूमेंट्री से जोड़ा है. कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा कि, “पहले BBC की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया. अब BBC पर IT का छापा पड़ गया है. अघोषित आपातकाल..”
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस मामले पर कहा कि, “हम हिंडनबर्ग मामले में JPC की मांग कर रहे हैं और सरकार BBC (Income Tax raid on BBC Office) के पीछे पड़ी हुई है. केंद्र सरकार अडाणी मामले में JPC जांच से भाग रही है. विनाशकाले विपरीत बुद्धि.”