Delhi: BBC ऑफिस पर इनकम टैक्स का छापा, कर्मचारियों के फोन जब्त

Share

Income Tax raid on BBC Office: BBC के दिल्ली ऑफिस में इनकम टैक्स विभाग से मंगलवार छापेमारी की है. जानकारी के अनुसार, इनकम टैक्स विभाग की टीम रिकॉर्ड्स की जांच कर रही है. जबकि ऑफिस के सभी कर्मचारियों के फोन जब्त कर लिए गए हैं और उन्हें घर जाने के लिए कहा गया है.

Income-tax-raid-on-Delhi-BBC-office-313
Income Tax raid on Delhi-Mumbai BBC Office

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || ब्रिटिश मीडिया संस्थान BBC के दिल्ली और मुंबई स्थित ऑफिस पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी चल रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, IT विभाग के 60 से 70 लोगों इस रेड में शामिल है. वहीं विभाग ने सभी कर्मचारियों के फोन जब्त कर उन्हें घर जाने के लिए कहा है. इस रेड की जानकारी BBC के लंदन ऑफिस को दे दी गई है.

इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों से पता चला है कि, इंटरनेशनल टैक्स में गड़बड़ी के आरोप लगने के बाद कार्रवाई की जा रही है. हालांकि अभी तक BBC और इनकम टैक्स विभाग ने इस इस रेड को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. आपको बता दें, मुंबई (बीकेसी और खार) में BBC के दो ऑफिस हैं और IT अधिकारी BKC ऑफिस पर पहुंचे हैं. जबकि दिल्ली में BBC का ऑफिस 5वें, 6वें और 11वें फ्लोर पर है.

उधर, कांग्रेस ने इनकम टैक्स की रेड को अघोषित आपातकाल बताया है. वहीं इस कार्रवाई को गुजरात दंगों पर बनी BBC डॉक्यूमेंट्री से जोड़ा है. कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा कि, “पहले BBC की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया. अब BBC पर IT का छापा पड़ गया है. अघोषित आपातकाल..”

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस मामले पर कहा कि, “हम हिंडनबर्ग मामले में JPC की मांग कर रहे हैं और सरकार BBC (Income Tax raid on BBC Office) के पीछे पड़ी हुई है. केंद्र सरकार अडाणी मामले में JPC जांच से भाग रही है. विनाशकाले विपरीत बुद्धि.”

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल दुनियाभर के स्पेशल कमांडो की वर्दी काली ही क्यों होती है, जानिए इसका कारण अगर आप भी हटाना चाहते है डार्क सर्कल तो अपनाएं ये घरेलू उपाय