India China News : 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश में चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच झड़प मामले में अमेरिका ने भारत का समर्थन किया है. अमेरिका का कहना है कि, चीन हमेशा ही चीन उकसावे की कार्रवाई करता है.

नई दिल्ली, डेस्क || अरुणाचल प्रदेश के तवांग में 9 दिसंबर को चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प पर अमेरिका ने का साथ दिया है. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के प्रेस सेक्रेटरी पैट राइडर ने इस मुद्दे पर कहा कि, “चीन इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में अमेरिकी साझेदार और सहयोगियों उकसाता है. ऐसे में अमेरिका अपने सहयोगियों की सुरक्षा के लिए अडिग हैं. इसके अलावा हम वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) की स्थिति पर नजर बनाए हुए है.” जबकि पेंटागन ने LAC के नजदीक चीनी सैन्यीकरण और सैन्य ढांचे के निर्माण की आलोचना की है. पेंटागन प्रेस सचिव ने आगे कहा कि, “हम LAC पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारत की कोशिश का समर्थन करते हैं.
वहीं व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी ने कहा कि, “हमें इस बात कि खुशी है कि भारत और चीन झड़प के तुरंत बाद अलग हो गए. हम दोनों देशों को बातचीत करने का सुझाव देने के पक्ष में हैं. वहीं US चाहता हैं कि भारत और चीन सीमा विवाद को सुलझाने पर चर्चा करें.”
आपको बता दें, 9 दिसंबर 2022 को भारतीय सैनिकों और चीनी सैनिकों के बीच अरुणाचल प्रदेश के तवांग के यांगत्से इलाके में झड़प हुई. चीनी सैनिक भारतीय सेना की पोस्ट हटवाना चाहते थे. लेकिन भारतीय सैनिकों ने चीनी सेना की कोशिश को नाकाम कर दिया. इस झड़प के बाद कल यानी मंगलवार (13-12-2022) को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से संसद में बताया कि, “चीनी सैनिकों के साथ हुई इस झड़प में कोई भी भारतीय सैनिकों शहीद नहीं हुआ है और ना ही कोई गंभीर रूप से घायल है.”