भारत ने चीनी सीमा के पास तैनात की M-777 Ultra-Light Howitzer तोपें

Share

इंडियन आर्मी ने अरुणचाल प्रदेश में चीनी सीमा पर M-777 अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर (M-777 Ultra-Light Howitzer) तोपों को तैनाती कर दी है. ये तोप किसी भी मौसम में 25 से 40 किलोमीटर की रेंज में दुश्मन की धज्जियां उड़ा सकती है.

नई दिल्ली || भारतीय सेना (Indian Army) ने अरुणाचल प्रदेश में LAC पर M-777 अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर (M-777 Ultra-Light Howitzer) तोपों को तैनात किया है. कुछ समय पहले ही लद्दाख सेक्टर के कुछ संवेदनशील इलाकों में भी हॉवित्जर तोपों की तैनाती की गई थी. भारत की लगभग 3500 किलोमीटर लंबी सीमा चीन के साथ लगती है. ऐसे में फॉरवर्ड पोजिशन पर इन तोपों की तैनाती भारतीय सेना की फायर पावर को बढ़ाने में मदद करेगी. जून 2020 गलवान घाटी में हुए संघर्ष के बाद दोनों की सेनाओं के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है.

Related Post

भारतीय सेना के अनुसार, “हॉवित्जर की तैनाती से सेना की ताकत में वृद्धि होगी. इसके अलावा सीमा पर मिलिट्री एयरक्राफ्ट, ड्रोन्स और सर्विलांस से संबंधित यंत्रों की तैनाती की जा चुकी हैं.” खतरनाक पहाड़ी रास्ते होने के कारण सेना यहां पर भारी आर्टिलरी नहीं ला सकती है. ऐसे में अल्ट्रा लाइट होने के कारण इन तोपों को आसानी से कहीं भी तैनात किया जा सकता है. हॉवित्जर को आसानी से चिनूक हेलिकॉप्टर या किसी गाड़ी से पहुंचाया जा सकता हैं.

155 mm वाली इस अल्ट्रा लाइट तोप का प्रयोग अफगानिस्तान युद्ध, इराक और सीरिया युद्धों में किया जा चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय सेना के पास 110 हॉवित्जर तोप उपलब्ध हैं. लेकिन इसकी आवश्यकता को देखते हुए भारत सरकार ने 145 और तोपों का ऑर्डर दे रखा गया है. यह तोप एक मिनट में 7 गोले दाग सकती है और इसे चलाने के लिए 8 सैनिकों की आवश्यकता होती है.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.
Sandeep Panchal: Sandeep Panchal, a 23-year-old content wizard. Sandeep's writing has graced platforms like Hindi Khabar, R9 Bhojpuri, and PTC Punjabi, showcasing a diverse range of talents and a deep love for the HINDI language. Explore the world of words with Sandeep Panchal.