Indian Army: पुंछ में सेना की गाड़ी पर हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने एक्शन तेज कर दिया है. सेना द्वारा पुंछ और आसापस के इलाकों में हेलिकॉप्टर की मदद से सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. वहीं अभी तक कई संदिग्ध ठिकानों को तबाह कर दिया गया है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना (Indian Army) ने तेजी से एक्शन शुरू कर दिया है. इस अभियान में सेना को जम्मू-कश्मीर पुलिस का साथ मिल रहा है. सेना के जानकारी है कि, लगभग 7 आतंकवादी इसी इलाके में छिपे हुए हैं. जिसके बाद से ही आर्मी ने ऑपरेशन शुरू कर दिया है ताकि कोई भी आतंकवादी ना बच पाए. वहीं बॉर्डर की हर हरकत पर नजर रखी जा रही है. आपको बता दें, गुरुवार को पुंछ में सेना एक ट्रक पर आतंकियों ने पहले ग्रेनेड फेंके गए और फिर तीन तरफ से फायरिंग की. जिसकी वजह से ट्रक के फ्यूल टैंक में आग लग गई और राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के 5 जवान शहीद हो गए थे.
सेना (Indian Army) पर हुए इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने ली है. PAFF को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का समर्थित बताया जाता है. जम्मू कश्मीर में पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट 2019 में जैश-ए-मोहम्मद के प्रॉक्सी आउटफिट के तौर पर उभरा था. तभी से यह संगठन जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों को अंजाम दे रहा है.
सेना के इस ऑपरेशन में ड्रोन और हेलिकॉप्टरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, अभी तक सेना ने कई संदिग्ध इलाकों को तबाह कर दिया है. जिस जगह कल सेना के वाहन पर हमला किया गया था, उसके आसपास के इलाकों की घेराबंदी कर दी गई है. सर्च ऑपरेशन सेना और पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया है.
Indian Army: सेना के पास इनपुट
सैन्य सूत्रों के अनुसार, सेना के पास पुंछ सेक्टर में दो आतंकी ग्रुप्स के लगभग 7 आतंकवादियों की मौजूदगी का इनपुट है. ये पाकिस्तान समर्थित आतंकी समूह कल हुए भारतीय सेना के वाहन पर हमले में शामिल था, जिसमें सेना के 5 सैनिक शहीद हो गए थे. सेना के इस अभियान में पुलिस, खुफिया एजेंसियों और अन्य सुरक्षा बल भी शामिल हैं.
सेना पर यह हमला राष्ट्रीय राइफल्स (Rashtriya Rifles) के जवानों को टारगेट करते हुए किया गया था. राष्ट्रीय राइफल्स पिछले कुछ सालों से घाटी में आतंकियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन ऑलआउट (Operation Allout)’ चला रही है. हमले में शहीद हुए जवानों के नाम- हवलदार मनदीप सिंह, लांस नायक देबाशीष बसवाल, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकृष्ण सिंह और सिपाही सेवक सिंह. सभी शहीदों का संबंध राष्ट्रीय राइफल्स से है.