Jammu-Kashmir News: गुरुवार को पुंछ-जम्मू नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा हो गया है. हाइवे पर इंडियन आर्मी की भीषण आग लगने की वजह से लगभग 4 जवान शहीद हो गए है, हालांकि इस संख्या में वृद्धि हो सकती है. सूचना मिलते ही आर्मी के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में पुंछ-जम्मू नेशनल हाइवे पर भारतीय सेना की गाड़ी का बड़ा हादसा हुआ है. नेशनल हाइवे पर गाड़ी में भयंकर आग लग गई है. भाटादूडियां क्षेत्र में हुए, इस हादसे में लगभग 4 जवान शहीद हो गए है. घटना की जानकारी मिलते ही आर्मी के उच्च अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गई है. फ़िलहाल घटना की सही वजह का पता नहीं चल सका है. हालांकि अभी तक हादसे को लेकर आर्मी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
भारतीय सेना के अधिकारी ने बताया कि, “घटना गुरूवार यानी आज दोपहर करीब 3 बजे हुई है. सेना के एक वाहन में भीमबेर गली से पुंछ के सांगियोत जाते समय आग लग गई. इस दुखद घटना में भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए.”
गुरुवार लगभग दोपहर तीन बजे राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ के बीच हाइवे से गुजर रहे सेना के एक वाहन पर अज्ञात आतंकवादियों ने गोलीबारी की. माना जा रहा है कि आतंकवादियों ने ग्रेनेड का भी इस्तेमाल किया, जिससे वाहन में आग लग गई. भारी बारिश और कम दृश्यता का फायदा उठाते हुए ये आतंकी हमला हुआ. (यह पैराग्राफ़ आज तक की खबर से कॉपी किया गया है: लिंक)
रक्षा मंत्री ने जताया शोक
इस घटना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए एक ट्वीट किया. ट्वीट में कहा कि, “मैं जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हुई त्रासदी से बेहद दुखी हूं. यहां एक ट्रक में आग लगी और भारतीय सेना ने अपने बहादुर जवानों को खो दिया है. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.”