दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट संख्या 6E-2131 के इंजन में आग (Indigo Flight Fire) लगने के बाद, उसे दिल्ली एअरपोर्ट पर उतार दिया गया. इस फ्लाइट में लगभग 185 लोग सवार थे.
नई दिल्ली, डेस्क || दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट के इंजन में आग (Indigo Flight Fire) दिखाई देने के बाद उसे शुक्रवार दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका लिया गया. यह घटना इंडिगो (INDIGo) की फ्लाइट संख्या 6E-2131 में देखने को मिली है. नागरिक उड्डयन मंत्री ने DGCA को इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लाइट में 177 यात्री और 7 क्रू मेंबर सवार थे. इन सभी को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. यह घटना शुक्रवार यानी कल रात 9 बजकर 50 मिनट के आसपास हुई थी.
Indigo Flight Fire: इंडिगो ने असुविधा के लिए जताया खेद
घटना के बाद इंडिगो की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि, “दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट 6E-2131 में टेक ऑफ के दौरान एक इंजन स्टाल का अनुभव हुआ है. जिसके बाद टेक ऑफ को रोक दिया गया और विमान सुरक्षित रूप से बे में लौट आया. वहीं यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट उपलब्ध करवाई जा रही है. यात्रियों को जो असुविधा हुई है उसके लिए हमें खेद है.”
इससे पहले 19 जून 2022 को भी ऐसी ही घटना देखने को मिली थी, जब पटना से दिल्ली आ रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में टेक ऑफ करने के कुछ समय बाद ही आग लग गई. जिसके बाद फ्लाइट की पटना एयरपोर्ट पर एमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई.