IPS Ravi Sinha: खुफिया एजेंसी RAW के नए चीफ होंगे IPS रवि सिन्हा, 30 जून को संभालेंगे कार्यभार

Share

New RAW chief Ravi Sinha: केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा IPS अधिकारी रवि सिन्हा को रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) का नया चीफ नियुक्त किया गया है. फिलहाल RAW चीफ सामंत गोयल है और रवि सिन्हा 30 जून को अपना कार्यभार संभालेंगे.

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || सोमवार को भारत सरकार ने IPS अधिकारी रवि सिन्हा (Ravi Sinha) को अनुसंधान और विश्लेषण विंग (Research and Analysis Wing- RAW) नया प्रमुख नियुक्त किया है. केंद्र सरकार ने रवि सिन्हा को दो साल के लिए नए रॉ (RAW) प्रमुख के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी है.

New RAW chief IPS Ravi Sinha: कैबिनेट ने दी मंजूरी

कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश के अनुसार, केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 1988 बैच छत्तीसगढ़ कैडर के IPS अधिकारी रवि सिन्हा (Ravi Sinha) की नए RAW प्रमुख के रूप में नियुक्त की मंजूरी दे दी है. रवि सिन्हा अपना कार्यभार 30 जून को संभालने वाले है.

Related Post

IPS रवि सिन्हा नए RAW प्रमुख के रूप में वर्तमान चीफ सामंत कुमार गोयल (1984-बैच के IPS अधिकारी) का स्थान लेंगे. आपको बता दें, वर्तमान में IPS रवि सिन्हा विशेष सचिव, कैबिनेट सचिवालय (SR) के रूप में तैनात है. रवि सिन्हा का कार्यकाल पदभार ग्रहण की तारीख (30 जून) से दो साल अथवा कैबिनेट के अगले आदेश तक का होने वाला है.

रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के वर्तमान प्रमुख सामंत कुमार गोयल का कार्यकाल 30 जून, 2023 समाप्त हो रहा है. सामंत कुमार ने जून 2019 में रॉ के प्रमुख के रूप में अनिल धस्माना की जगह ली थी.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहें.
Sandeep Panchal: Sandeep Panchal, a 23-year-old content wizard. Sandeep's writing has graced platforms like Hindi Khabar, R9 Bhojpuri, and PTC Punjabi, showcasing a diverse range of talents and a deep love for the HINDI language. Explore the world of words with Sandeep Panchal.