Jammu Kashmir News: राजौरी में ग्राउंड जीरो पहुंचे आर्मी कमांडर, रक्षा मंत्री भी करेंगे दौरा

Share
Jammu-Kashmir-News-Army-Commander-reached-Ground-Zero-in-Rajouri

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी में 5 जवानों की शहादत के इलाके में सैन्य हलचल तेज हो चुकी है. वहीं उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी (Lt Gen Upendra Dwivedi) राजौरी में आतंकियों के खिलाफ सेना के ‘ऑपरेशन आल आउट (Operation All Out)’ की समीक्षा के लिए ग्राउंड ज़ीरो पर मौजूद हैं. वहीं सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं. वह पुंछ सेक्टर में चल रहे अभियानों की समीक्षा करेंगे और राजौरी भी जाएंगे.

सुरक्षाबलों ने आज एक आतंकवादी को मार गिराया है, जबकि एक आतंकवादी के घायल होने की रिपोर्ट है. वहीं राजौरी में जारी ‘ऑपरेशन आल आउट’ के दौरान सेना ने अभी तक 1 AK56, 9mm पिस्टल, 3 ग्रेनेड, बड़ी मात्रा में मैगजीन और गोलाबारूद बरामद किया है. फ़िलहाल मारे गए आतंकवादी की पहचान की जा रही है. इससे पहले गुरूवार को क्रीरी इलाके में सेना ने दो आतंकियों को ढेर किया था. हालांकि इलाके में और भी आतंकियों के छिपे होने की आशंका के कारण सेना का तलाशी अभियान जारी है.

दरअसल, केंद्रीय एजेंसियों की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वक्त घाटी में लगभग 50 आतंकी सक्रिय है. जिनमें 30-35 स्थानीय आतंकवादी और बाकी विदेशी आतंकी शामिल हो सकते है. DGP दिलबाग सिंह का कहना है कि, “सुरक्षाबलों ने आतंक के इको सिस्टम को चारों तरफ से घेर लिया है. चाहे पत्थरबाज हो, अलगाववादी हो, फाइनेंसरों पर हो या सीमा पार से आने वाले हथियारों हो सभी पर कार्रवाई की जा रही है. जिसमें सुरक्षाबलों और पुलिस को काफी हद तक कामयाबी हासिल हुई है. 2017 से आतंकियों की संख्या 350 के आसपास थी, वही अब उनकी संख्या दो अंकों में हुई है.”

Jammu Kashmir News: शुक्रवार को पांच जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में इंडियन आर्मी के 5 जवान शहीद और 1 जवान जख्मी हो गया है. जिसके बाद जिले में इंटरनेट सेवाओं बंद कर दिया गया है. शहीद जवानों में दो जवान हिमाचल प्रदेश और एक-एक उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल एवं जम्मू कश्मीर के रहने वाले थे. विशेष सूचना के आधार पर राजौरी सेक्टर में 3 मई से सुरक्षाबलों संयुक्त अभियान शुरू जारी है.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल दुनियाभर के स्पेशल कमांडो की वर्दी काली ही क्यों होती है, जानिए इसका कारण अगर आप भी हटाना चाहते है डार्क सर्कल तो अपनाएं ये घरेलू उपाय