एजेंसी, डेस्क || जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) भारत के 50वें चीफ जस्टिस होने वाले है. इसको लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी मंजूरी दे दी है. चीफ जस्टिस के रूप DY चंद्रचूड़ 9 नवंबर को शपथ लेंगे और उनका कार्यकाल 10 नवंबर 2024 तक होगा. वर्तमान चीफ जस्टिस यूयू ललित का कार्यकाल 8 नवंबर को समाप्त हो रहा है. CJI यूयू ललित ने जस्टिस जस्टिस धनंजय यशवंत (DY) चंद्रचूड़ के नाम की सिफारिश कानून मंत्री किरन रिजिजू को की थी.
जस्टिस DY चंद्रचूड़ (Chandrachud) के 5 अहम फैसले
- नोएडा ट्विन टावर गिराने का फैसला
- निजता को मौलिक अधिकार माना
- एडल्टरी लॉ पर फैसले
- हादिया केस
- अविवाहिता को अबॉर्शन अधिकार
CJI DY Chandrachud: कौन है डीवाई चंद्रचूड़?
11 नवंबर 1959 को जन्मे जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से LLB की पढ़ाई की है. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (New CJI DY Chandrachud) इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके हैं. मई 2016 में डीवाई चंद्रचूड़ को सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त किया गया था. जस्टिस चंद्रचूड़ के पिता जस्टिस वाईवी चंद्रचूड़ भी करीब 7 साल तक देश के 16वें CJI रह चुके है.