Kuwait Fire Case Update: कुवैत में लगी भीषण आग से 40 भारतीयों की मौत, ‘शवों की पहचान के लिए DNA की जरूरत’, स्थिति का जायजा लेने विदेश राज्य मंत्री रवाना

Share

Kuwait Fire Case Update: कुवैत में एक बिल्डिंग में आग लगने से 40 भारतीयों की मौत हो गई है, जबकि इस हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है. रिपोर्ट्स का मानना है कि, मृतकों की संख्या ओर ज्यादा बढ़ सकती है. बुधवार को हाई-लेवल मीटिंग के बाद PMO ने मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रूपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

kuwait-building-fire-accident-kuwait-fire-case-update-40-indians-died-in-a-massive-fire-in-kuwait-603

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Kuwait Fire Case Update: कुवैत के मंगाफ शहर की एक 6 मंजिला इमारत में आग लगने से 49 मजदूरों की मौत हो गई है और लगभग 52 घायल बताए जा रहे है. रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतकों में लगभग 40 भारतीय शामिल है. वहीं कुछ अन्य रिपोर्ट्स का कहना है कि, इस भीषण हादसे में मरने वाले भारतीयों की संख्या 42 पार कर चुकी है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा करीबन 4:30 हुआ है. ग्राउंड फ्लोर के किचन में लगी आग कुछ ही समय में पुरी बिल्डिंग में फैल गई. मरने वालों में भारत के अलावा पाकिस्तान, नेपाल, मिस्र और फिलीपींस के लोग भी शामिल है.

घटना की गंभीरता को देखते हुए बुधवार शाम PM मोदी के नेतृत्व में एक हाई-लेवल मीटिंग की गई. बैठक के बाद केंद्र सरकार ने मरने वाले भारतीयों के परिवारों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की. प्रधानमंत्री के अलावा इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश राज्य मंत्री, NSA अजीत डोभाल, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव, विदेश सचिव, और अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

Kuwait Fire Case Update: विदेश राज्य मंत्री कुवैत रवाना

दिल्ली में पीएम मोदी के साथ हुई रिव्यु मीटिंग के विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह कुवैत रवाना हो चुके हैं. कुवैत रवाना होने से पहले, केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि, कुछ शव इतने ज्यादा जल चुके हैं कि उनको पहचान नहीं जा सकता है. इसलिए पहचान के लिए DNA टेस्ट किया जा रहा है. बाकी वहां पहुंचने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

विदेश राज्य मंत्री के अनुसार, भारतीय वायुसेना का एक विमान स्टैंडबाय पर है. शवों की पहचान होने के बाद उनके, परिजनों को सूचित किया जाएगा और वायु सेना का विमान शवों आ वापस लेकर आएगा… कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा कि, “कल रात सरकार के पास जो आंकड़े आए थे, उनमें घायलों की संख्या लगभग 48-49 थी. इनमें से 42-43 भारतीय बताए गए हैं.”

Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल दुनियाभर के स्पेशल कमांडो की वर्दी काली ही क्यों होती है, जानिए इसका कारण अगर आप भी हटाना चाहते है डार्क सर्कल तो अपनाएं ये घरेलू उपाय