Lok Sabha Election 2024 में BJP के वोटिंग प्रतिशत में आई गिरावट, 2019 की तुलना में कांग्रेस को मिले अधिक वोट

Share

Lok Sabha Election 2024: निर्वाचन आयोग से प्राप्त डाटा के अनुसार, पिछले आम चुनावों के मुकाबले इस बार BJP के वोटिंग प्रतिशत में गिरावट 0.39 प्रतिशत की गिरावट आई है. जबकि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है.

नई दिल्ली, डिजटल डेस्क || Lok Sabha Election Result 2024: 2019 लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वोटिंग प्रतिशत में भारी गिरावट दर्ज की गई है. जबकि भाजपा के मुकाबले कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने अधिक वोट हासिल किए हैं. निर्वाचन आयोग (ECI) की ओर से मंगलवार को जारी किये गए आंकड़ों में यह बात स्पष्ट हुई है. आपको बता दें, 2019 की तुलना में इस बार बीजेपी ने अधिक लोकसभा भाजपा ने इस बार अधिक सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन फिर पार्टी के वोटिंग प्रतिशत में गिरावट हुई है. भाजपा बहुमत के 272 का जादुई आंकड़ा हासिल करने में नाकामयाब रही.

>> यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: चुनाव में क्यों हुआ BJP का ऐसा हश्र, जानें ‘हार’ के 5 प्रमुख कारण

ECI के अनुसार, इस बार BJP को कुल 36.91 प्रतिशत मत मिले है. 2019 की तुलना में बीजेपी के वोटिंग प्रतिशत में 0.39% की कमी आई है. वहीं BJP की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congeress) का वोट प्रतिशत पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में 2.22 प्रतिशत बढ़कर कुल 21.68 प्रतिशत हो गया. बढ़े हुए वोटिंग प्रतिशत से कांग्रेस पार्टी 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में 99 सीटें जीतने की ओर अग्रसर है.

Related Post

कांग्रेस की वोटिंग प्रतिशत में मुख्य रूप से राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की जनता का हाथ रहा है. वहीं इस लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का वोटिंग प्रतिशत 4.66 रखा है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल सत्ता में काबिज तृणमूल कांग्रेस (TMC) का 2019 आम चुनाव में की सत्तारूढ़ का वोट प्रतिशत 4.06 प्रतिशत था, जो इस बार बढ़कर 4.25 प्रतिशत हो गया.

दूसरी ओर, बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) का वोट प्रतिशत घटकर 2.07 प्रतिशत रह गया है. अगर दक्षिणी राज्यों के दलों की बात करें तो DMK का वोट प्रतिशत घटकर 1.62 प्रतिशत हो गया. आंध्र प्रदेश में YSR कांग्रेस पार्टी का वोट प्रतिशत भी घटकर 2.08 फीसदी रह गया.

Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..

Sandeep Panchal: Sandeep Panchal, a 23-year-old content wizard. Sandeep's writing has graced platforms like Hindi Khabar, R9 Bhojpuri, and PTC Punjabi, showcasing a diverse range of talents and a deep love for the HINDI language. Explore the world of words with Sandeep Panchal.