Lok Sabha Election 2024 Exit Poll: चुनावी एग्जिट पोल्स मोदी सरकार हैट्रिक लगाती नजर आ रही है. 13 एग्जिट पोल्स के औसत में NDA को 365 सीट, I-N-D-I-A गठबंधन को 145 सीट और अन्य को 32 सीटें मिलने का अनुमान है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Lok Sabha Election 2024 Exit Poll: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के साथ ही तमाम न्यूज़ चैनल्स और एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल्स जारी कर दिए है. 4 जून को आने वाले चुनाव रिजल्ट से पहले सभी एग्जिट पोल्स में मोदी सरकार हैट्रिक लगाते नजर आ रही हैं. अगर 13 चुनाव पोल्स का औसत निकाला जाए तो NDA (बीजेपी और सहयोगी) को 365 सीट, I-N-D-I-A गठबंधन को 145 सीट और अन्य को 32 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि न्यूज़ 24 और टुडेज चाणक्य ने एनडीए को 400 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, हिंदी भाषी राज्यों दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी (BJP) को एकतरफा जीत मिलने का अनुमान है. इन राज्यों की 90 प्रतिशत से ज्यादा सीटें BJP जीतने वाली है. उत्तर प्रदेश में 69 से 74 सीटें और मध्य प्रदेश में 29 में से 29 सीटें बीजेपी जीत सकती है. इसके अलावा वहीं राजस्थान में 23-25 सीटें और छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटें भाजपा को मिलने को मिल सकती है.
एग्जिट पोल्स (Exit Polls) की मानें तो बीजेपी पश्चिम बंगाल को 42 सीटों पर बड़ा उलटफेर कर सकती है. बंगाल में भाजपा को 26 से 31 सीटें मिलने का अनुमान हैं. वहीं ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली TMC को 11 से 14 सीटें मिलने की संभावना है. इसके अलावा I-N-D-I-A गठबंधन को 0-2 सीटें मिल सकती है. 2019 के लोकसभा चुनावों की बात की जाए तो TMC को 22, बीजेपी को 18 और कांग्रेस को 2 सीटों पर जीत मिली थी.
खैर ये तो बात है एग्जिट पोल्स की, लेकिन जनता ने क्या तय किया है इसका फैसला 4 जून को आने वाले नतीजों से होगा.
Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..