Lok Sabha Election 2024: झारखंड में चुनाव प्रचार के दौरान PM Modi ने कहा कि, “सर्जिकल और एयर स्ट्राइक से घबराए पाकिस्तानी नेता कांग्रेस के ‘शहजादे’ के प्रधानमंत्री बनने की दुआ मांग रहे है.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || चार मई को झारखंड (Jharkhand) के पलामू में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. PM मोदी (PM Modi) ने पलामू में कहा कि, “उनकी सरकार के सर्जिकल स्ट्राइक जैसे हमलों ने पाकिस्तान को बहुत ज्यादा हिला दिया है. जिसके बाद अब पाकिस्तानी नेता दुआ कर रहे हैं कि कांग्रेस का ‘शहजादा’ भारत का प्रधानमंत्री बने. लेकिन भारत की जनता मजबूत प्रधानमंत्री वाला मजबूत देश चाहती है.
इससे पहले भी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कई बार ‘पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी’ (Rahul Gandhi) के लिए शहजादा शब्द का प्रयोग कर चुके है. अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि, “मां भारती का अपमान बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. नए भारत ने ‘सर्जिकल और एयर स्ट्राइक’ से पाकिस्तान को हिलाकर रख दिया था. जबकि पाकिस्तान (Pakistan) को कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान हिंदुस्तान पर आतंकी हमलों का समर्थन करने के लिए जाना जाता था.”
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, “नया भारत दुश्मन के इलाके में घुसना और उस पर जोरदार हमला करना जानता है.. सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से घबराए हुए पाकिस्तानी नेता शहजादे के प्रधानमंत्री बनने की दुआ कर रहे है.” मोदी ने यह भी कहा कि, “वह संविधान बदलने और मुस्लिमों को आरक्षण वाले कांग्रेस के किसी भी मंसूबे को सफल नहीं होने देंगे.”
पिछले 25 साल में ऊपर भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं- PM Modi
पलामू में पीएम मोदी ने मतदाताओं से एक वोट के महत्व को पहचानने का आग्रह किया, “जिसने लगभग 500 वर्षों तक पीढ़ियों के संघर्ष के बाद राम मंदिर के निर्माण में योगदान दिया और जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया था.”
अपने भाषण के दौरान, “पिछले 25 साल में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहते हुए मेरे ऊपर भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं लगा. मेरे पास न तो साइकिल है और न ही घर… लेकिन भ्रष्ट झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और कांग्रेस (Congress) नेताओं ने अपने बच्चों के लिए जमकर संपत्ति बनाई है.”
Sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..