75 Rupees Coin: नए संसद भवन के साथ 75 रुपये का सिक्का लॉन्च करेगी सरकार, जाने इसकी खासियत

Share

75 Rupees Coin: केंद्र सरकार नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर 75 रुपये का सिक्का लॉन्च जा रही है. इस सिक्के में चांदी और तांबे सहित लगभग चार धातुओं का मिश्रण शामिल है. आइए जानते हैं इसके कुछ अन्य विशेषताओं के बारे में..

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || रविवार यानी 28 मई को नए संसद भवन (New Parliament Building) के उद्घाटन के साथ भारत सरकार 75 रुपये का सिक्का (75 Rupees Coin) भी लॉन्च करने जा रही हैं. इस संबंध में केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने जानकारी दी है. आइए जानते हैं 75 रुपये के सिक्के में क्या खासियत है?

वित्त मंत्रालय के नोटिस के अनुसार, इस सिक्के पर संसद भवन की तस्वीर अंकित होगी और इसका व्यास लगभग 44 मिलीमीटर होगा. जबकि 75 रुपये के सिक्के को चार धातुओं के मिश्रण से निर्मित किया जाएगा. जिनमें चांदी 50 प्रतिशत, 40 प्रतिशत तांबा और 5-5 प्रतिशत निकल और जस्ता का मिश्रण शामिल होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सिक्के का निर्माण कोलकाता की टकसाल में किया जा रहा है.

75 Rupees Coin: कैसा होगा डिजाइन?

प्राप्त जानकारी के अनुरूप, सिक्के के अग्र यानी आगे वाले भाग के बीच में अशोक स्तंभ का ‘सिंह’ अंकित होगा और ‘सत्यमेव जयते’ लिखा होगा. वहीं सिक्के के बाई ओर देवनागरी लिपि में ‘भारत’ और अंग्रेजी भाषा में ‘इंडिया’ लिखा रहेगा. जबकि 75 रुपये के सिक्के की ऊपरी परिधि में देवनागरी लिपि में और निचली परिधि में अंग्रेजी में संसद भवन लिखा होगा. केंद्र सरकार ने इस सिक्के का डिजाइन संविधान की पहली अनुसूची में दिए गए दिशानिर्देशों के अनुरूप किया है. सिक्के पर रुपये का चिन्ह अंकित होगा और 75 का मूल्यवर्ग लिखा रहेगा.

आपको बता दें, नए संसद भवन के परिसर में सुबह करीब 7 बजे हवन होगा. इसके बाद तमिलनाडु के आधीनमों (महंत) द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेंगोल सौंपा जाएगा. दरअसल इस सेंगोल को नए संसद भवन में अध्यक्ष के आसन के पास स्थापित किया जाएगा. PM मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व PM HD देवेगौड़ा सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति में 28 मई दोपहर में नए भवन के उद्घाटन का कार्यक्रम औपचारिक शुरू होगा.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

हिंदुस्तान के वो गद्दार राजा, जिनकी वजह से गुलाम बना भारत Virat Kohli के अलावा 2024 में इन सेलेब्स के घर में गुंजी किलकारियां, जानें नाम प्रेमानंद महाराज जी से जानिए घर से गरीबी दूर करने के खास तरीके इस दिन शुरू होगी Flipkart Sale, ग्राहकों को मिलेगा बंपर डिस्काउंट भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग