Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने बनाया इतिहास, डायमंड लीग में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय

Share

भारतीय जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने डायमंड लीग फाइनल में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. ऐसा करने वाली 24 वर्षीय नीरज चोपड़ा पहले भारतीय है. उन्होंने चेक गणराज्य के जैकब वाडलेच और जर्मनी के जूलियन वेबर को हराकर गोल्ड मेडल जीता है.

नई दिल्ली || भारतीय जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा ने 88.44 मीटर के थ्रो से डायमंड लीग (Diamond League) के फाइनल में गोल्ड मेडल (Neeraj Chopra won Gold Medal) जीत लिया है. यह ख़िताब जीतने वाले नीरज चोपड़ा पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए है. स्विट्ज़रलैंड की राजधानी ज़्यूरिख़ में खेले गए फाइनल में नीरज चोपड़ा ने दूसरे प्रयास में 88.44 मीटर, तीसरे प्रयास में 88.00 मीटर, चौथे प्रयास में 86.11 मीटर, 5वें प्रयास में 87.00 मीटर और छठे प्रयास में 83.60 मीटर दूर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है. इससे पहले नीरज चोपड़ा ने 2017 और 2018 में भी फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था, लेकिन वो कोई भी मेडल जीतने में असफल रहे थे.

डायमंड लीग फाइनल में चेक गणराज्य के जैकब वाडलेच सिल्वर मेडल और जर्मनी के जूलियन वेबर ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहे है. वहीं वर्तमान वर्ल्ड चैम्पियन एंडरसन पीटर्स चोट के कारण फाइनल में हिस्सा नहीं ले पाए थे.

अगर नीरज चोपड़ा के पदकों की बात करने तो उन्होंने 2018 राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल), 2018 एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल, 2021 टोक्यो ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल और 2022 विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का सिल्वर मेडल जीता है.

वहीं 2022 विश्व चैम्पियनशिप के दौरान ग्रोइन इंजरी होने के कारण नीरज चोपड़ा ने बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से हटने का निर्णय लिया था. डायमंड लीग फाइनल में गोल्ड मेडल जीतकर नीरज ने धमाकेदार वापसी की है.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल दुनियाभर के स्पेशल कमांडो की वर्दी काली ही क्यों होती है, जानिए इसका कारण अगर आप भी हटाना चाहते है डार्क सर्कल तो अपनाएं ये घरेलू उपाय