ALH Dhruv Choppers: ध्रुव हेलीकॉप्टर के संचालन पर रोक, क्रैश के बाद सेना का फैसला

Share

ALH Dhruv Choppers: इंडियन आर्मी ने ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर के संचालन पर रोक लगा दी है. दो दिन पहले जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में ALH Dhruv क्रैश हो गया था. इस हादसे में एक जवान की मौत हुई थी.

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || भारतीय सेना ने ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर के संचालन पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी है. दरअसल, गुरुवार को जम्‍मू कश्‍मीर (Jammu and Kashmir) के किश्‍तवाड़ जिले में ध्रुव हेलीकॉप्टर (ALH Dhruv Choppers) क्रैश हो गया था. जिसमें एक जवान शहीद हो गया था. रक्षा सुत्रों के अनुसार, हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद सेना ने एहतियात बरतते हुए इसके संचालन को रोक दिया है.

आपको बता दें, गुरुवार को जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के मड़वा इलाके के जंगलों में सेना (Indian Army) का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था. तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करते समय हेलीकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) हुआ था. क्रैश से पहले पायलट और को-पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) को तकनीकी खराबी की सूचना दी थी और फिर इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश हुई थी. जिसके बाद पायलट ने मारुआ नदी के किनारे हेलीकॉप्टर लैंड करवाने की कोशिश की. लेकिन लैंडिंग सफल नहीं हो पाई और हादसा हो गया. हादसे के समय हेलीकॉप्टर में पायलट, को-पायलट और एक टेक्नीशियन मौजूद था.

Related Post

दरअसल किश्तवाड़ में दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर तीनों को उधमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान क्राफ्ट्समैन (Avn Tech) पब्बल्ला अनिल की मौत जवान की मौत थी. हादसे के बाद सेना ने घटना की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिये गए हैं. वहीं भारतीय रक्षा मंत्रालय ने ALH ध्रुव हेलीकॉप्टर के संचालन पर एक महीने के रोक लगा दी है.

बता दें कि, भारतीय तटरक्षक बल, इंडियन आर्मी, वायु सेना और नौसेना इस हेलिकॉप्टर (ALH Dhruv Choppers) का प्रयोग करती है. इससे पहले मुंबई में हुए एक हादसे के बाद भारतीय सेना ने ध्रुव हेलिकॉप्टर के संचालन पर रोक लगा दी गई थी. वहीं घटना के कारणों की जांच की जा रही थी. भारतीय वायु सेना लगभग 70 एएलएच ध्रुव का संचालन करती है.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.
Sandeep Panchal: Sandeep Panchal, a 23-year-old content wizard. Sandeep's writing has graced platforms like Hindi Khabar, R9 Bhojpuri, and PTC Punjabi, showcasing a diverse range of talents and a deep love for the HINDI language. Explore the world of words with Sandeep Panchal.