PM नरेंद्र मोदी (PM Modi) को जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी मुंबई पुलिस को अपने हेल्पलाइन नंबर पर मिली है. यह धमकी अंडरवर्ल्ड डॉन और D कंपनी के सरगना दाऊद इब्राहिम के नाम से दी गई है.
नई दिल्ली, डेस्क || भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है. PM के नाम धमकी भरे मैसेज मुंबई ट्रैफिक पुलिस (Mumbai Traffic Police) को अपने हेल्पलाइन नंबर पर मिले है. PM मोदी (PM Modi) को मारने के संबंध में पुलिस को लगभग 7 मैसेज प्राप्त हुए है. मैसेज मिलते ही मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने अलर्ट जारी कर दिया है और पुलिस ने धमकी देने वालों की तलाश शुरू कर दी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इन धमकी भरे मैसेजों में अंडरवर्ल्ड डॉन के नाम का जिक्र किया गया है.
मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम के Whatsapp नंबर पर आए धमकी भरे मैसेज में कहा गया है कि, “गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के दो गुर्गे PM मोदी को मारने जा रहे है. इन गुर्गों के नाम मुस्तफा अहमद और नवाज बताए गए है. फ़िलहाल पुलिस मैसेज भेजने वालों की तलाश कर रही है.”
भारत इंडोनेशिया के साथ खड़ा- PM Modi
फिलहाल प्रधानमंत्री गुजरात विधानसभा में अपनी पार्टी के लिए ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे है. आज सुबह ही उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा आयोजित ‘रोजगार मेला’ (Rozgar Mela) में हाल ही में भर्ती हुए लोगों को डिजिटल रूप से उनके नियुक्ति पत्र प्रदान किये थे.
लगभग एक घंटा पहले PM मोदी ने इंडोनेशिया में आए भूकंप को लेकर ट्वीट किया था. अपने ट्वीट में PM ने लिखा था कि, “इंडोनेशिया में भूकंप से जान-माल के नुकसान से दुखी हूं. पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. दु:ख की इस घड़ी में भारत इंडोनेशिया के साथ खड़ा है.”
आपको बता दें, इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर सोमवार को आए भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 252 हो गई है और 377 घायल बताए जा रहे हैं.