National Youth Day 2025 पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाग लिया. इस दौरान उन्होंने बगैर राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले लगभग एक लाख युवाओं के साथ संवाद किया.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || National Youth Day 2025: रविवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के खास मौके पर भारत मंडपम (दिल्ली) में आयोजित विकसित ‘भारत युवा नेता संवाद’ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिरकत की और वहां उन्होंने एक प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस कार्यक्रम का आयोजन बगैर राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले लगभग एक लाख युवाओं को राजनीति में लाने के पीएम मोदी के प्रयासों के तहत किया गया.
अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा है कि, “वह चयन प्रक्रिया के माध्यम से देश भर से चुने गए लगभग 3,000 ऊर्जावान और युवा नेताओं के साथ पूरा दिन बिताएंगे.” इससे पहले पीएम ने शनिवार को कहा था कि, ‘वह पूरा दिन अपने युवा मित्रों के साथ बिताएंगे और उनसे विकसित भारत के निर्माण से जुड़े अलग-अलग विषयों पर चर्चा करेंगे.’
प्रधानमंत्री मोदी के अनुसार, वह जिन युवाओं से मिल रहे हैं, उनमें विज्ञान, प्रौद्योगिकी, संस्कृति और अन्य चीजों के लिए बहुत ज्यादा जुनून है.
आपको बता दें, भारत में हर साल स्वामी विवेकानंद के सम्मान में उनके जन्मदिन यानी 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में स्वामी विवेकानंद का जन्म हुआ था.
sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड (Bollywood), खेल (Sports News), राजनीति (Politics), धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़े. समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..