5G Launch: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति मैदान में हो रहे भारतीय मोबाइल कांग्रेस (IMC) के छठे संस्करण में देश को 5G इंटरनेट सेवा समर्पित कर दी है. रिलायंस जियो (jio) आज से अपने प्रथम चरण में देश के 13 शहरों में 5G सेवा शुरू करने जा रही है.
नई दिल्ली || PM मोदी ने भारतीय मोबाइल कांग्रेस के छठे संस्करण में 5G इंटरनेट सेवा लॉन्च (5G Launch) कर दी है. इस दौरान रिलायंस जियो (Reliance Jio) के चेयरमैन आकाश अंबानी (Akash Ambani) ने PM को 5जी सेवाओं से संबंधित जानकारी दी. वहीं जियो के संस्थापक मुकेश अंबानी भी वहां मौजूद थे.
आपको बता दें, देश में रिलायंस जियो आज (1 अक्टूबर) से देश के 13 शहरों में 5G इंटरनेट सेवा शुरू करने जा रही है. वहीं JIO ने 2023 तक देश के सभी हिस्सों में 5G इंटरनेट सेवा शुरू करने का लक्ष्य रखा है. अल्ट्रा-हाई-स्पीड वाली 5G इंटरनेट सेवा के आने से समाज में परिवर्तनकारी बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है.
5जी इटरनेट सर्विस आने के बाद इंटरनेट स्पीड 4G के मकाबले 10x (दस गुना) ज्यादा तेज हो जाएगीं. जिसकी वजह से मूवी, ऐप्स, गेम्स इत्यादि चीजों को डाउनलोड करने और देखने में लगने वाला समय बहुत कम हो जाएगा.
5G Launch: इन शहरों में शुरू होगा 5G
JIO अपने 5G इंटरनेट सर्विस के पहले चरण में 13 शहरों में सेवाओं को शुरू करने जा रही है. इन शहरों में राजधानी दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु कोलकाता, चंडीगढ़, गांधीनगर, चेन्नई, लखनऊ, जामनगर, गुरुग्राम और पुणे शामिल है.
वहीं उम्मीद एयरटेल NSA (नॉन- स्टैंडअलोन) सर्विस प्रोवाइड यानी 4G इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही 5G सर्विस को रोलआउट करके दिल्ली, वाराणसी सहित लगभग 8 शहरों में 5G सर्विस करने वाली है. जबकि मार्च 2024 तक एयरटेल पूरे देश में 5G की सर्विस शुरू करने वाली है. इसके अलावा वोडाफोन और आईडिया (vi) ने अभी इसको लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं दी है.