PM Modi Mementos Auction: स्वर्ण मंदिर मॉडल नीलामी पर भड़का अकाली दल, कहा- ‘इसकी नीलामी अपमानजनक’

Share

PM Modi Mementos Auction: पीएम मोदी को मिले 912 तोहफों की नीलामी हो रही है. दिल्ली में हो रही इस नीलामी में अमृतसर के प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर का मॉडल भी शामिल है. जिसको लेकर पंजाब में नाराजगी बढ़ रही है.

pm-modi-mementos-auction-golden-temple-model-on-sale-punjab-518

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || प्रधानमंत्री मोदी को गिफ्ट के रूप में मिले स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) के मॉडल को नीलामी (PM Modi Mementos Auction) में शामिल किये जाने के शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) भड़क गया है. पीएम मोदी को अमृतसर में स्थित प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर का मॉडल शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee- SGPC) की तरफ से तोहफे के रूप में प्रदान किया गया था. अकाली दल (Akali Dal) ने पीएम मोदी (PM Modi) से अपील की है कि, “अगर वो इस तोहफे को अपने पास नहीं रखना चाहते है तो इसे SGPC को वापस कर दे.”

बुधवार यानी 25 अक्टूबर दुख जाहिर करते हुए को अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने कहा कि, “अकाल पुरख और गुरु साहिबों के उपहार और आशीर्वाद के पवित्र प्रतीक को नीलाम करना भयंकर अपमानजनक है.”

ट्विटर (X) पर अपनी एक पोस्ट में सुखबीर सिंह बादल ने लिखा कि, “इस फैसले से सिख समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत होंगी. वहीं गुरु साहिबों के आशीर्वाद के प्रतीक के रूप में PM मोदी को स्वर्ण मंदिर (Swarna Mandir) का मॉडल उपहार के तौर पर दिया गया था. ऐसे में PM मोदी को तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए स्वर्ण मंदिर के मॉडल की नीलामी रोक देनी चाहिए और मैं PM से स्वर्ण मंदिर के मॉडल को शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधन समिति को वापस सौंपने की अपील करता हूँ.”

PM Modi Mementos Auction: ऑनलाइन हो रही PM को मिले तोहफों की नीलामी

दरअसल पीएम मोदी को मिले तोहफों की नीलामी पिछले पांच सालों से लगातार होती आ रही हैं. इस नीलामी से मिलने वाली धनराशि का प्रयोग नमामि गंगे प्रोजेक्ट में होता है. नीलामी का यह पांचवा साल है, इस बार पीएम को मिले 912 तोहफों को नीलामी के लिए दिल्ली के नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में रखा गया है. इस तोहफों में स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति भी है. जिसको लेकर पंजाब के लगभग सभी संगठनों ने नाराजगी जाहिर की है.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

10 Powerful Benefits of Consuming Milk with BananaVasant Panchami 2025: Rituals, Importance, and Saraswati Puja Timings10 Must-Visit Destinations in Australia for an Unforgettable Adventure9 Motivational Quotes from Famous BooksBaby Girl Names Inspired by River Yamuna