Bharat Jodo Yatra: कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर पहुंच गई है. 145 दिनों में 4080 किलोमीटर की दूरी तय कर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया था.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || आज कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का अंतिम दिन है. राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही यह यात्रा श्रीनगर (Srinagar) पहुंच चुकी है. श्रीनगर में हो रही बर्फबारी के बीच दिलचस्प नजारा देखने को मिला है. जब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपनी बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ बर्फ में खेलते नजर आए.
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) आज श्रीनगर कांग्रेस दफ्तर में राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर यात्रा का समापन करेंगे. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष भारत जोड़ो यात्रा स्मारक का अनावरण करेंगे. इस दौरान कांग्रेस के सभी नेता मौजूद रहेंगे. इसके बाद SK स्टेडियम में एक जनसभा भी होगी, जिसमें कांग्रेस ने लगभग दो दर्जन विपक्षी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया है.
तमिलनाडु के कन्याकुमारी (Kanyakumari, Tamil Nadu) से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा श्रीनगर पहुंच गई है. इस यात्रा के 145 दिनों में राहुल गांधी ने लगभग 4080 किलोमीटर की दूरी तय की है. कांग्रेस (Congress) की यह यात्रा 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरी है. राहुल गांधी ने इस यात्रा को अपने जीवन का सबसे गहरा और सुंदर अनुभव बताया है.
यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने 12 जनसभाओं 13 प्रेस कॉन्फ्रेंस और 100 से ज्यादा बैठकों को संबोधित किया है. राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि, “मैं ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान लाखों लोगों से मिला. मेरे पास इस अनुभव को बयान करने के लिए शब्द नहीं है. यह यात्रा देशभर में फैली हिंसा और नफरत के खिलाफ थी.”