Russia Ukraine War: युद्ध के बीच कीव पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, रुसी इंटेलिजेंस फेल

Share

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) अचानक यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंच गए. वहां उन्हें यूक्रेनी राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की के साथ देखा गया है. खास बात यह है कि, इस दौरे की जानकारी रुसी खुफिया एजेंसियों को भी नहीं थी.

Russia-Ukraine-War-USA-Joe-Biden-arrives-in-Kiev-amid-war-323
Kiev: कीव पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine war) के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति अचानक यूक्रेन पहुंच गए. बाइडन के इस दौरे खास बात यह रही कि, वो युद्ध के केंद्र और यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे थे. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन (Joe Biden) को यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) के साथ सेंट माइकल कैथेडरल चर्च में देखा गया है.

आपको बता दें, जो बाइडन शनिवार को पोलैंड के दौरे पर थे. यहां से वो अचानक ट्रेन के जरिए कीव पहुंच गए. बाइडेन का यह दौरा बेहद ही चौंकाने वाला था, क्योंकि इसकी किसी को भी खबर नहीं थी.

कीव इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट्स के अनुसार, सिर्फ यही खबर थी कि कोई खास व्यक्ति राजधानी आने वाला है. वहीं एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति के कीव पहुंचने से पहले पूरे इलाके को नो-फ्लाई जोन घोषित और अमेरिकी मिसाइल (Patriot) को एक्टिव कर दिया गया था.

बाइडेन के आने से 22 मिनट पहले ही रूस के हमले का सायरन बजा था और अचानक ही बाइडेन कीव पहुंच गए. बाइडेन ने कहा, “रूस की कोशिश है कि वो यूक्रेन को दुनिया के नक्शे से हटा दे लेकिन हम साथ खड़े हैं.” वहीं जो बाइडेन ने यूक्रेन को 500 मिलियन डॉलर की मदद करने ऐलान किया है.

जो बाइडेन ने पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा (Andrzej Duda) से मुलाकात की थी और उसके कुछ समय बाद ही डिप्लोमैटिक केबल के जरिए रूस को यह बताया गया कि, VVIP मूवमेंट है. रिपोर्ट्स है कि, रूस की इंटेलिजेंस एजेंसियों को भनक तक नहीं लगी.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग दिल को रखना चाहते है हेल्दी तो इन सब्जियों का जरूर करें सेवन ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल