Mulayam Singh Yadav Death: नहीं रहे समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव, गुरुग्राम मेदांता में थे भर्ती

Share

सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन (Mulayam Singh Yadav Death) हो गया है. किडनी-यूरिन इन्फेक्शन की वजह से मुलायम सिंह 22 अगस्त से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे.

Mulayam Singh Yadav

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का सोमवार यानी आज सुबह निधन हो गया है. यूरिन इन्फेक्शन के चलते 22 अगस्त से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती 82 साल के मुलायम सिंह ने सुबह 8 से 8.30 बजे के बीच अपने जीवन की अंतिम सांस ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार यानी कल सैफई में नेता जी का अंतिम संस्कार किया जाएगा. समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से मुलायम सिंह यादव (नेता जी) के निधन की जानकारी दी गई.

दरअसल मुलायम सिंह यादव को ऑक्सीजन लेवल कम होने के चलते 2 अक्टूबर को मेदांता अस्पताल के ICU वार्ड में शिफ्ट किया गया था. लगातार खराब होते स्वास्थ्य के कारण डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया था.

आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव का 22 नवंबर 1939 को जन्म उत्तर प्रदेश के सैफई में हुआ था. मुलायम सिंह जैन इंटर कॉलेज में प्राध्यापक भी रह चुके हैं. अपने पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर के मुलायम सिंह की दो शादियां हुई है. मई 2003 में उनकी पहली पत्नी मालती देवी का निधन हो गया था। वर्तमान समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मुलायम सिंह यादव और मालती देवी की संतान हैं.

SPTVNEWS को फॉलो करें और खबरों से अपडेट रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

भारत के 10 सबसे अमीर विधायक, दौलत जानकर रह जाएंगे दंग दिल को रखना चाहते है हेल्दी तो इन सब्जियों का जरूर करें सेवन ये हैं दुनिया के 10 सबसे दुखी देश, यहां देखें पूरी लिस्ट हर रोज खाएं खाली पेट किशमिश, शरीर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे ‘धोनी ने किया युवराज का करियर बर्बाद, कभी नहीं करूंगा माफ’ युवराज सिंह के पिता बयान वायरल