Sanjay Singh News: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने निलंबन खत्म होने पर सभापति जगदीप धनखड़ का आभार व्यक्त किया है. बता दें, पिछले साल मानसून सत्र के दौरान अमर्यादित व्यवहार करने के कारण संजय सिंह को राज्यसभा से निलंबित किया गया था.
नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क || Sanjay Singh News: लोकसभा चुनाव और राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के लिए अच्छी खबर आई है. पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) का निलंबन खत्म हो गया है. अपनी एक्स (X.com) के जरिए संजय सिंह ने इसकी जानकारी दी है. निलंबन खत्म खत्म होने के बाद AAP नेता राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का आभार जताया है. आपको पिछले साल मानसून सत्र के दौरान अमर्यादित व्यवहार के कारण आप नेता संजय सिंह को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया था.
अपने पोस्ट में संजय सिंह ने लिखा कि, “लगभग एक साल बाद संसद में जाने की अनुमति प्राप्त हुई. निलंबन हुआ खत्म, माननीय सभापति जगदीप धनखड़, प्रिविलेज कमेटी के सभापति व सभी माननीय सदस्यों का अत्यंत धन्यवाद व आभार.”
वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की सीबीआई (CBI) गिरफ्तारी पर संजय सिंह ने बुधवार को कहा था कि, “वह इस बारे में इंडिया (I-N-D-I-A) गठबंधन के नेताओं से बात करेंगे और उनसे इस मुद्दे को संसद में उठाने का अनुरोध करेंगे.”
इसके अलावा संजय सिंह ने BJP पर आरोप लगाया कि, केंद्र की भाजपा सरकार विपक्षी दलों को निशाना बनाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहीं हैं. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और ईडी आप के खिलाफ दुर्भावना और राजनीतिक द्वेष से काम कर रही हैं.
sptvnews.com पर राष्ट्रीय समाचार (National News) , नवीनतम हिंदी समाचार (Hindi News) , बॉलीवुड (Bollywood) , खेल (Sports News) , राजनीति (Politics) , धर्म और शिक्षा (Education News) से जुड़ी हर ख़बरों को पढ़ें। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए sptvnews को सोशल मीडिया पर फॉलो करें..