Indian Army: सिक्किम में एक खाई में भारतीय सेना का ट्रक गिरने से 16 जवानों की जान चली गई है. फिलहाल सेना कि तरफ से रेस्क्यू मिशन चलाया जा रहा है.
डिजिटल, डेस्क || शुक्रवार को सिक्किम (Sikkim) के जेमा में आर्मी ट्रक खाई गिरने से 16 जवानों की मौत हो गई. जबकि 4 जवान घायल बताए जा रहे है, रेस्क्यू टीम ने इन घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, सेना ट्रक एक तीखे (खड़े) मोड़ पर फिसल गया और खाई में जा गिरा. सेना के वाहन के साथ दो अन्य वाहन भी थे, ये सभी चटन से थंगू जा रहे थे. रेस्क्यू टीम ने फिलहाल शवों को निकाल रही है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और PM नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दु:ख जताते हुए घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे पर दु:ख जताते हुए अपने टवीट् में लिखा, “उत्तरी सिक्किम में हई सड़क दुर्घटना में इंडियन आर्मी के जवानों की जान जाने से बहुत दुखी हूं. देश उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए उनके प्रति कृतज्ञ है. मृतक जवानों के परिवारों को मेरी संवेदनाएं और मैं घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.”
वहीं हादसे पर शोक जताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, “सिक्किम (Sikkim News) में हमारे बहादुर जवानों (Indian Army) की जान लेने वाले सड़क हादसे के विषय में जानकर बहुत दु:ख हुआ. जान गवांने वाले जवानों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. घायल जवानों को हर संभव सहायता प्रदान की गई है, ताकि वे जल्द से जल्द ठीक हो सके.”
इससे पहले भी नॉर्थ-ईस्ट में सेना (Indian Army) के साथ कई हादसे हो चुके हैं. बुधवार को मणिपुर के नोनी जिले में लैंडस्लाइड के कारण 107 टेरिटोरियल आर्मी के कैंप में मौजूद लगभग 40 जवान मिट्टी के नीचे दब गए. बुधवार को नोनी के DGP पी डौंगेल ने बताया था कि, “मलबे से 23 लोगों को निकाला गया है. जिनमें 14 लोगों की मौत हो गई है.”